बेमेतराः प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान (Historic Basic School Ground) के किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां वह जिले के किसानों से रूबरू होंगे. वहीं, जिले में 477 करोड़ 62 लाख 59 हजार रुपये लागत के 559 विकास कार्याें का लोकार्पण (Development works launched) और भूमिपूजन करेंगे. इन कार्यो में लाकार्पण के 69 करोड़ 98 लाख 64 हजार एवं भूमिपूजन के 407 करोड़ 55 लाख एक हजार शामिल है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अक्टूबर को नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे. जिसके बाद नगर के आत्मानन्द विद्यालय का निरीक्षण करेंगे और बच्चों से रूबरू होंगे. इस मौके पर विभिन्न्न समाज के प्रतिनिधियों (society representatives) से बारी-बारी मुलाकात करेंगे और जिले में गोबर से बिजली बनाने की प्रकिया (electricity generation process) की शुरुवात होगी.
वहीं, जिले को मेडिकल कॉलेज (Medical college) की सौगात भी मिल सकती है. जिसकी जिलेवासियों को बड़ी उम्मीद है. वहीं, जिले में 3 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मीडिया से मुखातिब होंगे. वहीं, सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर जिले में जिला प्रशासन दौरा तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत सामाग्री एवं अनुदान राशि का वितरण भी करेंगे. जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.
इनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा अंतर्गत 24 कार्य, जिसमें हायर सेकण्ड्री स्कूल भवन, आयुर्वेदिक औषधालय भवन, स्कूल अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, हाथी डोब जलाशय योजना अंतर्गत रिमार्डलिंग के तहत शीर्ष एवं नहर में मिट्टी निर्माण का कार्य एवं पक्के कार्य शामिल है. इस क्रम में चारभाठा जलाशय वैस्ट वियर स्पील चैनल फॉल का मरम्मत कार्य, सुरही नदी सोनपांडर बरगांव एनीकट, सुरही नदी कोगिंया खुर्द एनीकट कम काजवें कार्य, डोटू नाला पर खम्हरिया स्टॉप डेम एवं पचरी निर्माण, सुरही नदी कुम्ही गुणा एनीकट कार्य, सुरही नदी पर मोहगांव तटबंध सुरक्षा कार्य, नांदल खैरी एनीकट कम रपटा का निर्माण, नवागढ़ के मध्य बहने वाली छुईयां नाला, आरडी 0 मीटर से 1260 मीटर तक बाढ़ सुरक्षा कार्य का लोकार्पण सीएम के हाथों किया जाएगा.
शामिल है अलग-अलग विभागों की योजनाएं
इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 72.50 लाख रुपए के निर्माण कार्य में सी.सी. रोड निर्माण, सामुदायिक भवन, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष एवं हायर सेकण्ड्री स्कूल में अहाता निर्माण कार्य शामिल है. नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 19 राम मंदिर के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापना एवं गांधी मैदान का जीर्णोंद्धार, सौंदर्यीकरण कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत 02 कार्यों में सीसी रोड, पुल-पुलिया निर्माण, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 18 कार्य शामिल हैं. इन कार्याें में प्रमुख रूप से अहिवारा बेरला मार्ग का निर्माण कार्य (लिमाही चौंक) से बेरला तक, बोरसी से कंडरका मार्ग सड़क निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, बारगांव से खाल्हे देवरी मार्ग सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, जमघट लखना मार्ग निर्माण, कोबिया बेरला मुख्य मार्ग निर्माण शामिल है.