ETV Bharat / state

बेमेतरा : स्नेह सम्मेलन में बच्चों ने देशभक्ति गीतों से बांधा समा - बेमेतरा

नवागढ़ के निजी स्कूल में आयोजित स्नेह सम्मेलन में बच्चों ने देशभक्ति गीत और समसामयिक घटनाओं पर शानदार प्रस्तुति दी.

Children performs patriotic songs in affection conference in bemetara
स्नेह सम्मेलन, नवागढ़
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 1:54 PM IST

बेमेतरा : नवागढ़ के निजी स्कूल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, समसामायिक घटना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, विश्व बंधुत्व जैसे विषयों शानदार प्रस्तुति दी.

स्नेह सम्मेलन में बच्चों ने दी प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया, जिसे देखकर लोग रोमांचित और हर्षित हुए. बच्चों ने किताबों में पढ़ने वाले लिलीपुट बनकर नृत्य किया. इसके अलावा देश की बहुरंगी छटा और प्रदेश के लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी.

पढ़ें : 98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

कार्यक्रम में बच्चों ने देश की रक्षा की खातिर सीमा पर तैनात जवानों के साहस को प्रदर्शित किया.

अपर कलेक्टर ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर SR दीवान और BEO शमशेर खान ने की.

बेमेतरा : नवागढ़ के निजी स्कूल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, समसामायिक घटना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, विश्व बंधुत्व जैसे विषयों शानदार प्रस्तुति दी.

स्नेह सम्मेलन में बच्चों ने दी प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया, जिसे देखकर लोग रोमांचित और हर्षित हुए. बच्चों ने किताबों में पढ़ने वाले लिलीपुट बनकर नृत्य किया. इसके अलावा देश की बहुरंगी छटा और प्रदेश के लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी.

पढ़ें : 98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

कार्यक्रम में बच्चों ने देश की रक्षा की खातिर सीमा पर तैनात जवानों के साहस को प्रदर्शित किया.

अपर कलेक्टर ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर SR दीवान और BEO शमशेर खान ने की.

Intro:एंकर- नवागढ़ के निजी स्कूल (न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल )में वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के नन्हें बच्चों ने देश भक्ति गीत समसामयिक घटना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नारी शशक्तिकरनण एवं विश्व बंधुत्व की भावना को बढ़ाने के सम्बंध में सांस्कृतिक समारोह में अपनी प्रस्तुति दी ।Body:( संस्कृतिक समारोह में नन्हे बच्चों ने बाँधा समां)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति ने समां बांधा जिसे देखकर लोग रोमांचित एवं हर्षित हुए नन्हे बच्चों ने किताबों में पढ़ने वाले लिलीपुट बनकर नृत्य किया साथ ही देश की बहुरंगी छटा एवं प्रदेश के लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति दी एवम पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण पर जोर दिया।Conclusion:(देश प्रेम की दिखी झलक)
संस्कृतिक समारोह में देश प्रेम की झलक दिखी जहां बच्चों ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की एवम देश की रक्षा के खातिर देश के सीमाओ में तैनात जवानों के साहस एवम बल को प्रदर्शित किया गया और जवानों के प्रति प्रेम भावना दिखाई।
(मुख्यअतिथि रहे पुलिस अधीक्षक )
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे साथ कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एसआर दीवान बीईओ शमशेर खान ने किया ।
बाईट-1 गजपाल सिंह खुराना संचालक न्यू गुरुकुल
बाईट-2 मनिंदर कौर प्राचार्या न्यू गुरुकुल
Last Updated : Jan 12, 2020, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.