बेमेतरा: छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य आशा यादव पिछले 2 दिनों से बेमेतरा दौरे पर हैं. उन्होंने शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्कूल शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है और स्वच्छता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने स्कूलों का लिया जायजा: छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आशा यादव ने बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला के बालक बालिकाओं और स्टाफ के शौचालय की स्थिति, शौचालय में पानी की व्यवस्था, शौचालय में निजता सुरक्षित रहने की व्यवस्था, इत्यादि का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य आशा यादव ने कक्षाओं के पंखे, पेयजल, फर्नीचर की व्यवस्था देखी. इसके साथ ही उन्होनें नगर के कोबिया सिंघौरी वार्ड के स्कूल बेसिक स्कूल नगर के आत्मानंद हिंदी मध्यम स्कूल ग्राम मटका के स्कूल इत्यादि का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.