बेमेतरा: जिले के मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा में तपते ईंट-भट्टे के धंसने से मासूम बच्चे और महिला की मौत हो गई है. बच्चे को बचाने के लिए गई महिला भी ईंट-भट्टे की चपेट में आ गई. बच्चे को बचाने महिला गई लेकिन वो भी गर्म भट्टी की चपेट में आ गई. दोनों की झुलसने से मौत हो गई.
तपता भट्टा धंसने से बच्चे और महिला की मौत
पूरा मामला नाँदघाट थाना क्षेत्र के मारो चौकी के निकट पुटपुरा गांव का है. जहां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तपते भट्टे के पास 3 साल का मासूम प्रतीत खेल रहा था. तभी अचानक गर्म भट्टा भरभराकर बच्चे पर गिर गया. जिससे वह ईटों के बीच दब गया. घटना को देखते हुए भट्ठे में काम कर रही मजदूर ललिता ध्रुव बच्चे को बचाने दौड़ी. जिससे वो भी तपते ईंटों के बीच फंस गई. देखते ही देखते महिला और बच्चा आग की लपटों में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई.
कांकेर : युवती को शराब पीने से परिवार वालों ने किया मना, फांसी लगाकर की आत्महत्या
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए हैं. मारो चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक प्रतीक कुमार की उम्र 3 वर्ष थी. जो भट्ठा मालिक मुकेश प्रजापति का बेटा है. महिला ललिता ध्रुव भट्टे में काम करने वाली मजदूर है. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. मारो पुलिस मामले की जांच कर रही है.