ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: मालिक के बच्चे को बचाने गई महिला, दोनों की झुलसकर मौत - बेमेतरा में तपते ईंट भट्टे में गिरा बच्चा

बेमेतरा में तपता ईंट-भट्टा धंसने से मासूम और महिला की मौत हो गई. बच्चा ईंट-भट्टा के पास खेल रहा था तभी गर्म भट्टा उस पर गिर गया. बच्चे को बचाने महिला गई लेकिन वो भी गर्म भट्टी की चपेट में आ गई. दोनों की झुलसने से मौत हो गई.

Child and woman died due to sinking brick kiln in Bemetra
तपता ईंट भट्टा धंसने से मासूम और महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:39 PM IST

बेमेतरा: जिले के मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा में तपते ईंट-भट्टे के धंसने से मासूम बच्चे और महिला की मौत हो गई है. बच्चे को बचाने के लिए गई महिला भी ईंट-भट्टे की चपेट में आ गई. बच्चे को बचाने महिला गई लेकिन वो भी गर्म भट्टी की चपेट में आ गई. दोनों की झुलसने से मौत हो गई.

तपता ईंट भट्टा धंसने से मासूम और महिला की मौत

तपता भट्टा धंसने से बच्चे और महिला की मौत

पूरा मामला नाँदघाट थाना क्षेत्र के मारो चौकी के निकट पुटपुरा गांव का है. जहां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तपते भट्टे के पास 3 साल का मासूम प्रतीत खेल रहा था. तभी अचानक गर्म भट्टा भरभराकर बच्चे पर गिर गया. जिससे वह ईटों के बीच दब गया. घटना को देखते हुए भट्ठे में काम कर रही मजदूर ललिता ध्रुव बच्चे को बचाने दौड़ी. जिससे वो भी तपते ईंटों के बीच फंस गई. देखते ही देखते महिला और बच्चा आग की लपटों में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई.

Child and woman died due to sinking brick kiln in Bemetra
मासूम और महिला की मौत

कांकेर : युवती को शराब पीने से परिवार वालों ने किया मना, फांसी लगाकर की आत्महत्या

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए हैं. मारो चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक प्रतीक कुमार की उम्र 3 वर्ष थी. जो भट्ठा मालिक मुकेश प्रजापति का बेटा है. महिला ललिता ध्रुव भट्टे में काम करने वाली मजदूर है. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. मारो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Child and woman died due to sinking brick kiln in Bemetra
बेमेतरा में ईंट भट्टा

बेमेतरा: जिले के मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा में तपते ईंट-भट्टे के धंसने से मासूम बच्चे और महिला की मौत हो गई है. बच्चे को बचाने के लिए गई महिला भी ईंट-भट्टे की चपेट में आ गई. बच्चे को बचाने महिला गई लेकिन वो भी गर्म भट्टी की चपेट में आ गई. दोनों की झुलसने से मौत हो गई.

तपता ईंट भट्टा धंसने से मासूम और महिला की मौत

तपता भट्टा धंसने से बच्चे और महिला की मौत

पूरा मामला नाँदघाट थाना क्षेत्र के मारो चौकी के निकट पुटपुरा गांव का है. जहां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तपते भट्टे के पास 3 साल का मासूम प्रतीत खेल रहा था. तभी अचानक गर्म भट्टा भरभराकर बच्चे पर गिर गया. जिससे वह ईटों के बीच दब गया. घटना को देखते हुए भट्ठे में काम कर रही मजदूर ललिता ध्रुव बच्चे को बचाने दौड़ी. जिससे वो भी तपते ईंटों के बीच फंस गई. देखते ही देखते महिला और बच्चा आग की लपटों में आ गए जिससे दोनों की मौत हो गई.

Child and woman died due to sinking brick kiln in Bemetra
मासूम और महिला की मौत

कांकेर : युवती को शराब पीने से परिवार वालों ने किया मना, फांसी लगाकर की आत्महत्या

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए हैं. मारो चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक प्रतीक कुमार की उम्र 3 वर्ष थी. जो भट्ठा मालिक मुकेश प्रजापति का बेटा है. महिला ललिता ध्रुव भट्टे में काम करने वाली मजदूर है. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. मारो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Child and woman died due to sinking brick kiln in Bemetra
बेमेतरा में ईंट भट्टा
Last Updated : Mar 2, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.