बेमेतरा: जिले के सेवा सहकारी समिति (धान उपार्जन के केंद्रों) के पर्यवेक्षक, समिति प्रबंधक सहायक लेखापाल और लिपिक का स्थानांतरण आदेश दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया है.
सीईओ ने जारी आदेश में राजेश श्रीवास्तव पर्यवेक्षक रनबोड़ (नवागढ) का स्थानांतरण धमधा किया है. वहीं नवागढ के कुंरा समिति प्रबंधक सत्यनारायण डेहरे को सम्बलपुर समिति प्रबंधक बनाया गया है. बालसमुंद क्षेत्र के चंदनू में पदस्थ समिति प्रबंधक भरत निषाद को कुंरा समिति प्रबंधक बनाया गया है. राजूलाल देवांगन सहायक लेखपाल नवागढ़ का नांदघाट स्थानांतरण किया गया हैं. टुमनलाल कुर्रे लिपिल और सह कंप्यूटर नांदघाट का स्थानांतरण नवागढ किया गया हैं.
पढे़ं:COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार
जिले के सेवा सहकारी समिति (धान उपार्जन के केंद्रों) के पर्यवेक्षक समिति प्रबंधक सहायक लेखापाल और लिपिक का स्थानांतरण आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग ने जारी किया है.
दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी आदेश में जार्ज शाखा प्रबंधक को स्थानांतरित स्थान में तत्काल उपस्थित होने को कहा है.वहीं अपना उपस्थिति प्रतिवेदन प्रधान कार्यालय स्थापना कक्ष को प्रेषित करने के निर्देश दिए है.
बता दें धान खरीदी के समय जिले के कई अन्य शाखा प्रबंधको की मनमानी की शिकायत किसानों ने विभाग में की थी जिनका स्थानांतरण नहीं किया गया, जिसे लेकर किसान आश्चर्यचकित है.