ETV Bharat / state

Chhattisgarh Municipal Corporation Elections 2021 : मारो नगर पंचायत में 48 प्रत्याशी मैदान में, रोमांचक होगा मुकाबला

नगर पंचायत मारो में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Corporation Elections 2021) काफी रोमांचक होनेवाला है. यहां कांग्रेस और भाजपा मुख्य रूप से आमने-सामने हैं,जबकि अन्य दल भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. 18 दिसंबर की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा और प्रत्याशी सामान्य तरीके से ही मतदान के लिए अपील कर सकेंगे.

मारो नगर पंचायत में 48 प्रत्याशी मैदान में
मारो नगर पंचायत में 48 प्रत्याशी मैदान में
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:43 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Corporation Elections 2021) के लिए मतदान 20 दिसंबर को होंगे, जबकि इसकी मतगणना 23 दिसंबर को होगी. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनैतिक दल जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. वहीं नगर पंचायत मारो में भी नगरीय निकाय चुनाव काफी रोमांचक होने की संभावना होने की संभावना है. यहां कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. 18 दिसंबर की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा और प्रत्याशी सामान्य तरीके से ही मतदान के लिए अपील कर सकेंगे. बहरहाल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मारो में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गए हैं.

4416 मतदाता करेंगे 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बता दें कि नगर पंचायत मारो में कुल 15 वार्ड हैं, जबकि यहां कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला यहां के 4416 मतदाता करेंगे. इन मतदाताओं में 2174 महिलाएं हैं और 2242 पुरुष मतदाता हैं. मारो में जिला पुलिस बल ने एसएसपी पंकज पटेल (SSP Pankaj Patel) के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव करने की अपील की है.



मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे राजाओ का गढ़ मारो

पूर्व में राजा-महाराजाओं का गढ़ रहा मारो साल 2008 में नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आया, लेकिन अब भी यह विकास से कोसों दूर है. नगर पंचायतवासियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. आलम यह है कि लोगों को शुद्ध पेयजल, उच्च शिक्षा, तालाब और बिजली की समस्या से अब भी जूझना पड़ रहा है. जबकि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां गंदगी की भरमार है.

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Corporation Elections 2021) के लिए मतदान 20 दिसंबर को होंगे, जबकि इसकी मतगणना 23 दिसंबर को होगी. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनैतिक दल जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. वहीं नगर पंचायत मारो में भी नगरीय निकाय चुनाव काफी रोमांचक होने की संभावना होने की संभावना है. यहां कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. 18 दिसंबर की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा और प्रत्याशी सामान्य तरीके से ही मतदान के लिए अपील कर सकेंगे. बहरहाल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मारो में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गए हैं.

4416 मतदाता करेंगे 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बता दें कि नगर पंचायत मारो में कुल 15 वार्ड हैं, जबकि यहां कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला यहां के 4416 मतदाता करेंगे. इन मतदाताओं में 2174 महिलाएं हैं और 2242 पुरुष मतदाता हैं. मारो में जिला पुलिस बल ने एसएसपी पंकज पटेल (SSP Pankaj Patel) के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव करने की अपील की है.



मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे राजाओ का गढ़ मारो

पूर्व में राजा-महाराजाओं का गढ़ रहा मारो साल 2008 में नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आया, लेकिन अब भी यह विकास से कोसों दूर है. नगर पंचायतवासियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. आलम यह है कि लोगों को शुद्ध पेयजल, उच्च शिक्षा, तालाब और बिजली की समस्या से अब भी जूझना पड़ रहा है. जबकि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां गंदगी की भरमार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.