बेमेतरा: बेमेतरा जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर धान बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया. अटल सुशासन दिवस के अवसर पर नवागढ़ के ब्लॉक मुख्यालय में मंत्री दयाल दास बघेल द्वारा किसानों को 2 साल के बोनस राशि का वितरण किया गया. जिले के 143738 किसानों के खाते में 232 करोड़ 21 लाख 66 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं 2 साल के बोनस मिलने के बाद किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है.
मंत्री ने सभी वादे पूरा करने दिलाया भरोसा: नवागढ़ में किसानों ने भरोसा जताया है कि भाजपा सरकार बनने के बाद जो उन्होंने वादे किए थे, उसे पूरा किए हैं. नवागढ़ में किसानों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने मोदी की गारंटी को पूरा करने की बात कही है. उन्होंने कहा, "जनता को जो वादे किए हैं, उसे हमारी सरकार पूरा करेगी." इस दौरान मंत्री ने मंच से ही अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध जुआ, शराब, सट्टा सहित अन्य अपराधों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाई जाए.
नवागढ़ विश्राम गृह में अधिकारियों की ली बैठक: कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ विश्राम गृह में अहम बैठक ली. जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की. साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं. बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी भी मौजूद थे.