बेमेतरा: धान खरीदी को लेकर किसानों का बवाल जारी है, जिले के नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा में लगातार तीसरे दिन किसानों का चक्काजाम जारी है. वहीं जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. किसानों ने रात भर नगाड़ा बजाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
रविवार को तीसरे दिन भी कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचा. बता दें कि किसानों ने रात में फंसे ड्राइवर, कंडक्टर के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है.
गौरतलब है कि धान खरीदी की अंतिम तारीख खत्म हो गई है. किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान टोकन कटने के बाद भी बारदाने के अभाव में धान नहीं बेच पाए हैं जिससे किसानों में नाराजगी है.