ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव में उल्लेखनीय कार्य के लिए बेमेतरा में सुरक्षाबलों का हुआ सम्मान - जिला पुलिस

Chhattisgarh Assembly Election 2023: बेमेतरा में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सुरक्षा बलों का अहम योगदान रहा. जवानों के सहयोग के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए बेमेतरा एसपी ने एक बड़ी पहल की.

Honor to those doing election duty in Bemetara
बेमेतरा एसपी कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 10:55 PM IST

बेमेतरा: सेवा को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है. सम्मान मिलने से सेवाकर्मियों का हौसला भी बढ़ता है. इसी मकसद से बेमेतरा एसपी ने अपने कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया.

चुनाव ड्यूटी करने वालों का सम्मान: बेमेतरा जिले की एसपी भावना गुप्ता ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को सम्मानित किया. इस मौके पर जवानों को शील्ड और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को बधाई दी गई. चुनाव आयोग ने इन जवानों को बेमेतरा में शांतिपूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

कहां हुई थी जवानों की तैनाती: बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई थी.इन बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने की जिम्मेदारी इन जवानों के कंधों पर थी.सभी जवानों ने पूरी गंभीरता के साथ अपने फर्ज को पूरा किया. जिसके एवज में उन्हें ये सम्मान मिला.

अनुशासन और समर्पण का परिचय: बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि, जवानों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है. जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जवानों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. इन लोगों ने न सिर्फ अपना फर्ज अदा किया. बल्कि मतदाताओं की भी मदद की. जवानों ने महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों मतदाताओं की सहायता की. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम को अंजाम तक पहुंचाया.

झीरम घाटी कांड की जांच करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, SC का फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत हुई तेज
बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा, एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करें आवेदन ?

सुविधा और सत्कार के लिए आभार: जिला पुलिस के इस अभिनंदन से केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान खुश दिखे. अधिकारियों और जवानों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन का आभार जताया. आभार इसलिए कि, उनके रहने का उत्तम इंतजाम किया गया. खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई. रहने की जगह पर साफ सफाई का ख्याल रखा गया. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई. जवानों ने कहा कि, जिला पुलिस और प्रशासन ने उनकी देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह किया. जिसे वे लोग आजीवन याद रखेंगे.

बेमेतरा: सेवा को अगर सम्मान मिलता है तो अच्छा लगता है. सम्मान मिलने से सेवाकर्मियों का हौसला भी बढ़ता है. इसी मकसद से बेमेतरा एसपी ने अपने कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया.

चुनाव ड्यूटी करने वालों का सम्मान: बेमेतरा जिले की एसपी भावना गुप्ता ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को सम्मानित किया. इस मौके पर जवानों को शील्ड और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी को बधाई दी गई. चुनाव आयोग ने इन जवानों को बेमेतरा में शांतिपूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

कहां हुई थी जवानों की तैनाती: बेमेतरा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 68 साजा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 69 बेमेतरा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई थी.इन बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने की जिम्मेदारी इन जवानों के कंधों पर थी.सभी जवानों ने पूरी गंभीरता के साथ अपने फर्ज को पूरा किया. जिसके एवज में उन्हें ये सम्मान मिला.

अनुशासन और समर्पण का परिचय: बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि, जवानों ने अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है. जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जवानों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. इन लोगों ने न सिर्फ अपना फर्ज अदा किया. बल्कि मतदाताओं की भी मदद की. जवानों ने महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों मतदाताओं की सहायता की. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम को अंजाम तक पहुंचाया.

झीरम घाटी कांड की जांच करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, SC का फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत हुई तेज
बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा, एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करें आवेदन ?

सुविधा और सत्कार के लिए आभार: जिला पुलिस के इस अभिनंदन से केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान खुश दिखे. अधिकारियों और जवानों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन का आभार जताया. आभार इसलिए कि, उनके रहने का उत्तम इंतजाम किया गया. खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई. रहने की जगह पर साफ सफाई का ख्याल रखा गया. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई. जवानों ने कहा कि, जिला पुलिस और प्रशासन ने उनकी देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह किया. जिसे वे लोग आजीवन याद रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.