बेमेतराः प्रदेश में आज हरेली त्योहार मनाया जा रहा है. सावन के अमावस्या के दिन प्रकृति को समर्पित प्रदेश में साल का पहला त्योहार होता है. जिले में इस पारंपरिक त्योहार को मनाने के लिए प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग और जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूप में शामिल होगी. साथ ही कार्यक्रम में कृषि औजारों की पूजा कर परंपारिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय योजना का भी लोकापर्ण होगा.
कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा के साथ ही नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू और बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सम्मिलित होंगे.
कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाने वाले आयोजन
आयोजन में परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के प्रदर्शन के साथ ही हरेली त्योहार के मुख्य पारंपरिक खेल गेड़ी दौड़ फुगड़ी, बिल्लस और अन्य परम्परागत खेलों का आयोजन किया जाएगा.
बहुउद्देशीय योजना का लोकापर्ण
पारंपरिक त्योहार के मौके पर प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय योजना नरवा, घुरुवा, गरवा, बारी के तहत जिले में बने नवनिर्मित 12 गौठानों का लोकापर्ण होगा.