ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब दुकान बंद करने व्यापारियों ने खोला मोर्चा, थाने में सौंपा ज्ञापन - बेमेतरा के व्यापारियों ने शराब दुकान बंद करने की मांग

नगर पंचायत साजा के व्यापारियों ने बताया कि 2 दिन पहले SDM की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को SDM के नाम ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन के दौरान अन्य दुकानों की तरह शराब दुकान बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन 2 दिन बाद भी अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिसके विरोध में 16 सितंबर को व्यापारी शांति मार्च करते हुए तहसील पहुंचे. जहां जिम्मेदार मीटिंग का हवाला देकर नहीं मिले. जिसके बाद व्यापारियों ने थाने में ज्ञापन सौंपा.

total lockdown in bemetara
लॉकडाउन में शराब दुकान बंद करने व्यापारियों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 5:28 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा नगर पंचायत के व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलेने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. कलेक्टर के दिए गए आदेश में शासकीय और अर्धशासकीय सभी दफ्तरों के बंद रहने के तहत शासन की संचालित शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर थाना में ज्ञापन सौंपा गया है.

लॉकडाउन में शराब दुकान बंद करने व्यापारियों ने खोला मोर्चा

नगर पंचायत साजा के व्यापारियों ने बताया कि 2 दिन पहले SDM की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को SDM के नाम ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन के दौरान अन्य दुकानों की तरह शराब दुकान बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन 2 दिन बाद भी अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिसके विरोध में 16 सितंबर को व्यापारी शांति मार्च करते हुए तहसील पहुंचे. जहां जिम्मेदार मीटिंग का हवाला देकर नहीं मिले. जिसके बाद व्यापारियों ने थाने में ज्ञापन सौंपा.

व्यापारियों ने जताई नाराजगी

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमे हॉस्पिटल और दवाई दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन इसके बाद भी शासन की संचालित शराब दुकान खुली हुई हैं. जहां लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. जिसके बाद भी प्रशासन दुकानों को बंद नहीं करा रहा है. साजा नगर पंचायत के व्यापारी जिसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- वादे हैं वादों का क्या: शराबबंदी की घोषणा, 7 नई दुकानों का उद्घाटन, लॉकडाउन में भी 2400 करोड़ की बिक्री

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र साजा में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान को बंद करने को लेकर सड़क पर उतर नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों ने कहा कि जब कलेक्टर के जारी आदेश में सभी सरकारी और अर्द्ध शासकीय प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद भी शराब दुकान खोलना समझ से परे है. प्रशासन भी दुकानों को बंद कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, जो कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने जैसा हो सकता है. मामले में सजा थाना प्रभारी हर प्रसाद पांडे ने बताया कि व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा और मार्गदर्शन के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा: जिले के साजा नगर पंचायत के व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलेने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. कलेक्टर के दिए गए आदेश में शासकीय और अर्धशासकीय सभी दफ्तरों के बंद रहने के तहत शासन की संचालित शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर थाना में ज्ञापन सौंपा गया है.

लॉकडाउन में शराब दुकान बंद करने व्यापारियों ने खोला मोर्चा

नगर पंचायत साजा के व्यापारियों ने बताया कि 2 दिन पहले SDM की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को SDM के नाम ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन के दौरान अन्य दुकानों की तरह शराब दुकान बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन 2 दिन बाद भी अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिसके विरोध में 16 सितंबर को व्यापारी शांति मार्च करते हुए तहसील पहुंचे. जहां जिम्मेदार मीटिंग का हवाला देकर नहीं मिले. जिसके बाद व्यापारियों ने थाने में ज्ञापन सौंपा.

व्यापारियों ने जताई नाराजगी

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. जिसमे हॉस्पिटल और दवाई दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन इसके बाद भी शासन की संचालित शराब दुकान खुली हुई हैं. जहां लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. जिसके बाद भी प्रशासन दुकानों को बंद नहीं करा रहा है. साजा नगर पंचायत के व्यापारी जिसका विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- वादे हैं वादों का क्या: शराबबंदी की घोषणा, 7 नई दुकानों का उद्घाटन, लॉकडाउन में भी 2400 करोड़ की बिक्री

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र साजा में व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान को बंद करने को लेकर सड़क पर उतर नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों ने कहा कि जब कलेक्टर के जारी आदेश में सभी सरकारी और अर्द्ध शासकीय प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद भी शराब दुकान खोलना समझ से परे है. प्रशासन भी दुकानों को बंद कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है, जो कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने जैसा हो सकता है. मामले में सजा थाना प्रभारी हर प्रसाद पांडे ने बताया कि व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा और मार्गदर्शन के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.