बेमेतरा: अमोरा पुल से बुधवार को एक युवक-युवती ने नदी में कूदकर सुसाइड की कोशिश की. वहां से गुजर रहे आईटीआई के छात्रों ने नदी में कूदकर उनकी जान बचाई. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और 108 को सूचना दी. दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस युवाओं का बयान नहीं कर पाई दर्ज
ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लेकिन मामले में आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि दोनों अभी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का बयान पुलिस नहीं ले पाई है.
युवक युवती दोनों, बेमेतरा जिला के निवासी
बताया जा रहा है कि नदी में छलांग लगाने वाले दोनों युवक और युवती बेमेतरा जिले के निवासी हैं. जिसमे युवक का नाम पारस वर्मा 19 साल, और युवती का नाम तुलसी साहू, उम्र 18 वर्ष है. जांच में जुटी पुलिस बेमेतरा कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों के द्वारा सूचना दी गई के 2 लोगों ने नदी में छलांग लगा दी है. जिसके बाद वह मौके पर तत्काल पुलिस बल के साथ रवाना हुए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अभी उनकी स्थिति सामान्य होने पर उनसे बयान लिया जाएगा कि, आत्मघाती कदम क्यों और किस लिए उठा रहे थे.
बालोद: पुलिस कस्टडी में युवक ने की सुसाइड की कोशिश !
मोबाइल में मिला मैसेज
बेमेतरा जिला अस्पताल में युवक पारस वर्मा के मोबाइल देखने में यह पता चला कि उसने स्टेटस में लिखा था कि 'मैं जिंदगी से हार गया ,मोर से कोनो बुरा लगे होंही ता सॉरी,सॉरी मम्मी पापा'
जिले में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
जिले में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 2 महीनों में ही फांसी लगाकर पानी में कूदकर और आग से जलने से 50 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. ये आंकड़े भयावह है.