बेमेतरा: जिले के नांदघाट की पुलिस को टेमरी गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई (Blind murder mystery solved in Bemetara) है. हत्या जमीन बंटवारे के कारण की गई थी. मृतक के नाती ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर नाना की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी नाती को रायपुर के भनपुरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी नाती के पास से घर से चोरी किये गए बाइक, चांदी के आभूषण सहित कई वस्तुएं बरामद की गई है.
यह भी पढ़ेंः कांकेर में एनएच 30 के किनारे से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
जमीन बंटवारे को लेकर हुई थी कहासुनी (Blind murder in Bemetara land dispute)
यह घटना 10 जनवरी की है. नांदघाट थाना के टेमरी गांव में आधी रात किसी ने धारदार हथियार से बुजुर्ग मीलू राम साहू की हत्या कर दी थी. इस मामले में नांदघाट पुलिस ने पतासाजी की. संदेह के आधार पर मृतक के नाती सुदर्शन साहू से पूछताछ की गई. नाती ने नाना के जमीन बंटवारा में हिस्सा न देने से नाराज होकर टंगिया से मारकर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी के पास से कई चीजें बरामद
नांदघाट थाना पुलिस ने आरोपी सुदर्शन साहू के पास से चोरी की गई टीवीएस मोपेड, चांदी का लच्छाऔर डायरी बरामद किया है.