बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन अग्रवाल मंगलवार को बेमेतरा दौरे पर रहे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रेस्ट हाउस में पत्रकारों से रुबरू हुए. साथ ही उन्होंने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
नितिन नवीन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस विश्वासघात कर रही है. किसानों के नाम से राजनीति कर रही है. किसानों के लिए केंद्र सरकार ने 9 हजार करोड़ दिए थे. उसका हिसाब राज्य सरकार को देना होगा. हिसाब नहीं देने पर भाजपा आंदोलन करेगी. बारदाना के नाम पर राज्य सरकार घड़ियाली आंसू बहा रही है. धान खरीदी में बारदाना की व्यवस्था राज्य सरकार को खुद करनी होती है. प्रदेश सरकार को उत्तरप्रदेश और पंजाब सरकार से सीख लेनी चाहिए जहां बारदाना की कमी नहीं है.
पढ़ें: बघेल पर रमन का तंज- 'वादा तुम्हारा था, तुम्हें ही निभाना पड़ेगा'
प्रदेश सरकार की गिनाएंगे नाकामी: नितिन नवीन
सह प्रभारी ने कहा कि अब राज्य सरकार का 2 साल का समय पूरा हो चुका है. अब भाजपा चुप नहीं बैठेगी. धान खरीदी के मुद्दे से जल्द ही विरोध प्रदर्शन और धरना की शुरुआत होगी. प्रदेश सरकार की राजीव गांधी न्याय योजना न्याय नहीं अन्याय कर रही है. उन्होंने सीएम राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को किसानों के खाते में पैसा डालने दिया था, लेकिन बघेल सरकार ने उसे अपने अकाउंट में रख लिया.
पार्टी के भीतरघातियों पर होगी कार्रवाई
नितिन नवीन ने कहा कि आगे अब आपको सशक्त विपक्ष के रूप में भाजपा दिखाई देगी. प्रदेश सह प्रभारी के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना सहित बेमेतरा भाजपा संगठन के पदाधिकारि मौजूद थे.