बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जरूरतमंदों की हरसंभव मदद के लिए लगातार जिले के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला भाजपा कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने नेक पहल की है. उन्होंने खुद ही मास्क बनाकर वार्डों में जाकर लोगों को वितरित कर रही हैं.
निशा चौबे ने बताया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हमें सुरक्षित रहना जरूरी है. इसके लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी हम सभी को पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उन्होंने घर में ही 1 हजार मास्क की सिलाई की है और वार्डों में जाकर निःशुल्क बांट रही हैं, ताकि उनका शहर महामारी से सुरक्षित रहे.
लॉकडाउन: ट्रैफिक पुलिस सख्त, बिना मास्क सफर करने वालों पर कार्रवाई
महामारी से अंतिम लड़ाई तक जारी रहेगा मास्क वितरण
जिला भाजपा कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने बताया कि जब तक महामारी रहेगी, तब तक मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचाते रहेंगे. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.