ETV Bharat / state

बेमेतराः कृषि मंत्री चौबे के क्षेत्र में BJP ने लगाई सेंध, नगर पंचायत देवकर पर किया कब्जा - रविंद्र चौबे का राजनीतिक कुरुक्षेत्र

बेमेतरा के साजा ब्लॉक के नगर पंचायत देवकर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी की जयंत्री बाई साहू और उपाध्यक्ष के लिए अजय अग्रवाल का चुनाव किया गया.

BJP historic victory in Nagar Panchayat Devkar
नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST

बेमेतरा: साजा ब्लॉक की नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव किया गया. जहां बीजेपी के पार्षद जयंत्री बाई साहू और कांग्रेस की ओर से शकीला बी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए थे. जिसमें बीजपी की पार्षद को 8 वोट मिले और वे अध्यक्ष के लिए चुनी गई. वहीं कांग्रेस के पार्षद को 6 वोट मिले और 1 वोट रिजेक्ट हुआ.

नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल को चुना गया. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. इस दौरान दुर्ग सांसद सांसद विजय बघेल और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल रहे.

बता दें देवकर नगर पंचायत के इतिहास में बीजेपी ने पहली बार अपनी जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का गढ़ माना जाता है. वहीं ये क्षेत्र बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की इस जीत से बाफना अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में सफल रहे हैं.

बेमेतरा: साजा ब्लॉक की नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव किया गया. जहां बीजेपी के पार्षद जयंत्री बाई साहू और कांग्रेस की ओर से शकीला बी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए थे. जिसमें बीजपी की पार्षद को 8 वोट मिले और वे अध्यक्ष के लिए चुनी गई. वहीं कांग्रेस के पार्षद को 6 वोट मिले और 1 वोट रिजेक्ट हुआ.

नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल को चुना गया. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. इस दौरान दुर्ग सांसद सांसद विजय बघेल और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल रहे.

बता दें देवकर नगर पंचायत के इतिहास में बीजेपी ने पहली बार अपनी जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का गढ़ माना जाता है. वहीं ये क्षेत्र बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. नगर पंचायत देवकर में बीजेपी की इस जीत से बाफना अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में सफल रहे हैं.

Intro:बेमेतरा:साजा ब्लाक के नगर पंचायत देवकर की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को देवकर नगर पंचायत भवन मे निर्वाचन का कार्यक्रम पूरे शांतीपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें सर्व प्रथम 11 बजे सभी नवनिर्वाचित पार्षदो को एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी साजा ने शपथ दिलवाया।
उसके बाद 12.30 बजे अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हुई। जिसमें भाजपा के तरफ से एकलौता पार्षद श्रीमती जयंत्री बाई साहू एवं कांग्रेस पार्टी के तरफ से श्रीमती शकीला बी ने नामांकन दाखिल किया। उसके बाद नगर पंचायत के सभा गृह में उपस्थिति पार्षदो ने बारी बारी मतदान किया और जब मतगणना हुआ तो भाजपा को 8 मत एवं कांग्रेस को 6 मत मिले। 1 मत रिजेक्ट हुआBody:ज्ञात हो कि इसी प्रकार नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल चुने गए इसमें भी 8-6 मतो का फैसला था। चुनावी धोषणा के बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया एवं शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की जीत की घोषणा होते ही नगर पंचायत प्रांगण मे उपस्थित सैकड़ों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों में भारी उत्साह उमंग जोश देखा गया। भव्य विजय जूलूस बाजे गाजे डीजे के साथ नचाये झूमते नगर भ्रमण किया एवं वार्ड, चौक चौराहे मंदिर, मुख्य मार्ग होते हुऐ गुलाल के रंगों मे रंग गये इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सांसद विजय बघेल एवं पूर्व संसदीय सचिव लाभ चन्द बाफना, बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी सहित सैकड़ों की संख्या मे भाजपा जनप्रतिनिधि शामिल थे।Conclusion:आप को बता दे की देवकर नगर के इतिहास में पहली बार भाजपा की सत्ता और सरकार बैठी है जो अपने आप मे एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि एक ओर क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे का यह राजनिती का कुरुक्षेत्र है वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना का भी महत्वपूर्ण जगह है जिससे बाफना का कद नगर मे बढ़ गया और वे अपने प्रतिद्वंदी को देवकर मे पछाडऩे मे सफल रहे।
कांग्रेस पार्टी मे अध्यक्ष पद हेतु नाम की घोषणा को लेकर अंतिम समय तक संस्पेस रहा और ऐन नामांकन के कुछ समय पहले हाई कमान से नाम आया श्रीमती शकीला बी का वैसे ही कांग्रेस पार्टी के कुछ पार्षदो मे मायूसी और उदासी स्पष्ट देखा गया। वे इस नाम से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे पता नहीं अंदरूनी क्या मामला था की चिंता और सोच चेहरे पे झलक रहा था।मतदान के पूर्व लोगों को लग रहा था कहीं कुछ उलटफेर न हो जाये कईयों जगह भाजपा मे जोड़तोड़ चलीं और कांग्रेस की सरकार बनी वैसी ही स्थिती कहीं देवकर मे न हो जाये पर भाजपा पार्टी के पार्षदो का संयम एकता और मजबूती कायम रहा जिसके चलते वे सरकार बनाने मे कामयाब रहे। दस दिनों की अज्ञातवास खत्म करने के बाद सफलता मिली जिसका श्रेष्य भाजपा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और सांसद विजय बघेल को दे रहे है जिनके रहते वे एकता के सूत्र में बंधे रहे।
-----
1बाइट :लाभचंद बाफना पूर्व विधायक व संसदीय सचिव

2बाइट:विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा

3बाइट:ओमप्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा
---
Last Updated : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.