बेमेतरा: नवागढ़ में हीरो बाइक शोरूम से 3 बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. नवागढ़ थाना पुलिस ने उनके पास से चोरी की तीनों बाइकों को बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपियों को बेमेतरा न्यायालय में पेश किया है.
बाइक के साथ पकड़े गए 3 आरोपी: घटना 24 और 25 जून के दरमियानी रात की है. जब बदमाशों ने नवागढ़ में हीरो बाइक शोरूम में पीछे दरवाजे का ताला तोड़कर 3 हीरो डीलक्स बाइक चोरी कर ली थी. मामले को लेकर प्रार्थी नवनीत सिंह खुराना ने नवागढ़ पुलिस थाना आकर वाहन चोरी होने की सूचना दी थी. जिस पर नवागढ़ पुलिस थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. नवागढ़ थाने की पुलिस को मुखबीर के माध्यम से पता चला कि नवागढ़ के ही बदमाश युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चोरी के वाहन को छुपा कर रखा है. जिसके बाद नवागढ़ थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किये गए 3 नग बाइक को बरामद किया किया है.
आरोपियों ने घटना को ऐसे दिया अंजाम: पुलिस द्वारा पकड़ गए आरोपियों में शंकर नगर नवागढ़ निवासी सतीश नेताम उम्र 23 साल, बावली पारा नवागढ़ निवासी प्रहलाद निषाद, दर्रीपारा नवागढ़ निवासी छत्रपाल निर्मलकर उम्र 20 साल शामिल हैं. मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए नवागढ़ थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र भट्ठ और उनकी टीम की सायबर सेल ने भी मदद की. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से आरोपियों को धर दबोचा गया है.