बेमेतरा: लोलेसरा बैजी में बुधवार को कबीर पंथ के गुरु हुजूर नाम साहेब की स्मृति में संत समागम मेले का आयोजन किया गया है. मेले में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब भी शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अंडा वितरण करने को लेकर अपने-अपने विचार रखे.
अंडे का आहार अनुचित
कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब ने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि वे कबीर की परंपरा से आते हैं और उनका न काहू से दोस्ती न काहू से बैर की भावना है. उन्होंने कहा कि उन्हें अंडा वितरण को लेकर कोई व्यक्तिगत आपत्ति नहीं है, लेकिन वे इसपर सैद्धांतिक विरोध रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनके कबीर पंथ के मुताबिक अंडे का आहार अनुचित है. इसलिए वे सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे इसका विरोध नहीं करते तो उन्हें गुरु की गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं होता.
अंडा वितरण पर मुख्यमंत्री का बयान
गुरु प्रकाश मुनि की बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि स्कूलों में अंडा वितरण को लेकर उनके सामने कई तरह की दुविधा की स्थिति है. आदिवासी भाई बहन स्कूलों में अंडा वितरण की मांग कर रहे हैं. वहीं कबीर पंथी विरोध कर रहे हैं, इसका एक ही उपाय है जिसे खाना है वो खाये और जो नहीं खाना चाहते हैं वो नहीं खायें.