बेमेतरा: नवागढ़ मार्ग के पास ग्राम अतरिया मोड़ पर बीते 5 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए कैश वैन लूट मामले में 7 दिन बाद भी पुलिस 40 लाख रुपए नही ढूंढ पाई है. जिससे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
40 लाख रुपए की खोज में लगी पुलिस बाघुल-बघली और अमलीडीह- नवरंगपुर के अरहर फल्ली और सोयाबीन के खेतों में ड्रोन चलाकर रुपए की तलाशी कर रही है. गांवो में भी ग्रामीणों के घरों के ऊपर खप्पर और छतों की निगरानी की जा रही है. मामले में एसपी ने जांच टीम गठित की है और आगे कार्रवाई के निर्देश दिए है.
बता दें कि लूट के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने राज्य मार्ग का रास्ता छोड़ गांवों का रुख किया.
छह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर आरोपियों की पिटाई कर दी जिसकी वजह से 80 लाख रुपए सहित चारों आरोपी उसी दिन गिरफ्तार हो गए थे. 6 अक्टूबर को 28 लाख रुपए अमलीह से बरामद किए गया. 11 अक्टूबर को 16 लाख रुपए कैश वैन कंपनी के दो कर्मचारियों से बरामद किए गए.अब तक मामले में छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन 40 लाख रुपए का पता नहीं लग पा रहा है.