बेमेतराः छतीसगढ़ के प्रमुख पारंपरिक त्योहार पोला पर्व पर यहां के बाजार गुलजार दिखने लगे हैं. बाजार में चारों ओर मिट्टी और लकड़ी के बने रंग बिरंगे खिलौने बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
बेमेतरा का नवीन बाजार इन दिनों मिट्टी और लकड़ी के खिलौने से भरा है. बाजार में दुकान लगाए तिलईगुडा गांव के कलाकार सुरेश कुमार निषाद ने बताया कि 3 प्रकार के लकड़ी के बैल बाजार में बिकने आये हैं.
जोर-शोर से त्योहार की तैयारी
हिंदी पंचाग के मुताबिक भादो माह के अमावस्या को पोला पर्व मनाया जाता है. इस पर्व में कृषि में सहायक बैलों की पूजा की जाती है. इस साल प्रदेश में पोला पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा. पोला त्योहार में खास व्यंजन और पकवान बनाये जाते हैं. पोला पर महिलाएं मिट्टी के बने पोला-पाटक और पारंगत खेल फुगड़ी, कब्बडी, खो-खो खेलकर अपने बचपन हो याद करती है.