बेमेतरा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम बेमेतरा जिला कलेक्टर शिव अंनत तायल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक आपातकाल घोषित करने की मांग की है.
जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने पत्र में लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर की चुनौती का सामना करने में छत्तीसगढ़ शासन पूरी तरह से विफल है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य में आर्थिक आपातकाल घोषित करने की कृपा करें, जिससे घोर प्रशासनिक लापरवाही के कारण लाखों प्रदेशवासियों के जीवन को बचाया जा सके.
ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार की इस लापरवाही का सबसे पुख्ता प्रमाण यह है कि जहां अप्रैल 2021 में भारत सरकार की तरफ से प्रदेश के 45 साल के अधिक आयु वर्ग, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 70 लाख टीके की खुराक लगाई गई थी, वहीं मई 2021 में राज्य शासन प्रदेश के 1.51 करोड़ 18-44 वर्षीय आयु वर्ग के 3.6 प्रतिशत यानी 2.50 लाख टीके की खुराक ही लगा पाई है. इसमें भी राज्य सरकार द्वारा निम्नस्तरीय वोट बैंक की राजनीति के आधार पर भेदभाव की नीति अपनाई गई, जिसे कोर्ट ने अमित जोगी की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए रद्द कर दिया है.
गवर्नमेंट एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन ने की कोरोना पीड़ित एलबी शिक्षकों के लिए ये मांग
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की पांच सूत्रीय मांग
1. बिना किसी भेदभाव और अभाव के 18-44 आयु के लक्षित समूह के टीकाकरण की सम्पूर्ण जवाबदारी भारत सरकार ले.
2. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत सभी लोगों का अपनी पसंद के उपचार केंद्रों में कोरोना का निःशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था की जाए.
3. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मियों के अभाव की पूर्ति के लिए पुनः अजीत जोगी द्वारा शुरू किए गए त्रिवर्षीय ग्रामीण चिकित्सक पाट्यक्रम को प्रारम्भ करके ‘जोगी डॉक्टरों’ और आशा (मितानिन) कर्मियों को नियमित करके पूर्ति की जाए.
4. स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्कर्स का 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा और 15000 मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाए.
5. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में AIIMS की तर्ज पर स्वास्थ्य-उपचार और RTPCR और Gene-sequencing परीक्षण केंद्र स्थापित किए जाए.
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को भेजी कॉपी
जनता कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जैन ने ज्ञापन की कॉपी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रपति के सचिव सहित
मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को भेजा है.