ETV Bharat / state

बेमेतरा : युवाओं की टोली ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा, सफाई के साथ कर रहे पौधरोपण - संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

बेमेतरा युवाओं की टोली ने पौधरोपण अभियान चलाकर पेड़ों को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है. युवाओं की ओर से मुक्तिधाम में सफाई के बाद पौधरोपण का काम किया गया.

Bemetara youth planted saplings
बेमेतरा पौधरोपण अभियान
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:50 PM IST

बेमेतरा: युवा अगर ठान लें तो, शहर की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है, बस इसके लिए जरूरत है तो बस सोच और लगन की. नवागढ़ शंकर नगर के कुछ युवा पिछले कुछ महीने से शहर की सूरत बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

यह युवाओं की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ही असर है कि गंदगी से लबरेज रास्ते से लेकर तालाब और मुक्ति धाम को साफ-सुथरा बनाने में इन्हें आम लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.

Bemetara youth planted saplings
बेमेतरा पौधरोपण अभियान

पढ़ें : SPECIAL : मैनपाट की खूबसूरत तिब्बती कालीन, जिले को नाम के साथ दे रही रोजगार

पेड़ों को संरक्षित करने का उठाया बीड़ा

सफाई करने के साथ ही युवाओं की इस टोली ने पौधरोपण अभियान चलाकर पेड़ों को संरक्षित करने का बीड़ा भी उठाया है. युवाओं की ओर से मुक्तिधाम में सफाई के बाद यहां पौधरोपण का काम किया गया.

Bemetara youth planted saplings
पौधरोपण अभियान

लोगों का मिल रहा सहयोग

युवाओं ने बताया कि नगर के लोगों की ओर से उन्हें सामग्री के साथ ही श्रम दान के तौर पर भी सहयोग मिल रहा है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवाओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस कारण से युवाओं में स्वाभिमान जागा है. परिश्रम करने वाले कभी किसी की परवाह नहीं करते'. बंजारे ने कहा कि 'नवागढ़ में हो रहे इस कार्य का बेहतर परिणाम आएगा, पूरे ब्लॉक के लोगों को इनका अनुसरण करना चाहिए.

बेमेतरा: युवा अगर ठान लें तो, शहर की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है, बस इसके लिए जरूरत है तो बस सोच और लगन की. नवागढ़ शंकर नगर के कुछ युवा पिछले कुछ महीने से शहर की सूरत बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

यह युवाओं की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ही असर है कि गंदगी से लबरेज रास्ते से लेकर तालाब और मुक्ति धाम को साफ-सुथरा बनाने में इन्हें आम लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.

Bemetara youth planted saplings
बेमेतरा पौधरोपण अभियान

पढ़ें : SPECIAL : मैनपाट की खूबसूरत तिब्बती कालीन, जिले को नाम के साथ दे रही रोजगार

पेड़ों को संरक्षित करने का उठाया बीड़ा

सफाई करने के साथ ही युवाओं की इस टोली ने पौधरोपण अभियान चलाकर पेड़ों को संरक्षित करने का बीड़ा भी उठाया है. युवाओं की ओर से मुक्तिधाम में सफाई के बाद यहां पौधरोपण का काम किया गया.

Bemetara youth planted saplings
पौधरोपण अभियान

लोगों का मिल रहा सहयोग

युवाओं ने बताया कि नगर के लोगों की ओर से उन्हें सामग्री के साथ ही श्रम दान के तौर पर भी सहयोग मिल रहा है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवाओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस कारण से युवाओं में स्वाभिमान जागा है. परिश्रम करने वाले कभी किसी की परवाह नहीं करते'. बंजारे ने कहा कि 'नवागढ़ में हो रहे इस कार्य का बेहतर परिणाम आएगा, पूरे ब्लॉक के लोगों को इनका अनुसरण करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.