बेमेतरा: जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव बिरनपुर पहुंची. यहां एसपी ने मतदान केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. जहां एसपी ने ड्यूटी पर तैनात संबंधित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बिरनपुर को लेकर प्रशासन अलर्ट: चुनावी माहौल में बिरनपुर काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां बीते 9 अप्रैल को एक मामूली से विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था. वहीं बीजेपी ने भी बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. यही कारण है कि बिरनपुर को संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है. चुनाव को देखते हुए एसपी ने क्षेत्र में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बिरनपुर पहुंच कर चेक पोस्ट, पुलिस सहायता केंद्र और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और संबंधित अधिकारियों से बात की.
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण: इसके साथ ही बिरनपुर गांव में पुल के पास बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट का एसपी ने निरीक्षण किया. वहां तैनात पुलिस जवानों और अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने की हिदायत दी. साथ ही हमेशा सतर्क और सुरक्षित डयूटी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बिरनपुर का जायजा लिया गया. यहां सफाई, पेयजल सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई.