ETV Bharat / state

बेमेतरा: हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी - 2 vehicles left for highway patrolling

बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जिले में लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुए हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए 2 गाड़ी राज्य शासन की ओर से जिले को मिला है. जो सड़क हादसे को रोकने में सहायक होगी.

Bemetara SP Divyang Patel flagged off 2 vehicles for highway patrolling
बेमेतरा जिले को मिला है 2 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:12 PM IST

बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बेमेतरा जिले में लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुए हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए 2 वाहन राज्य शासन की ओर से जिले को दिए गए हैं, जो आम नागरिकों के लिए सुगम सुरक्षित और निर्वाध रूप से आवागमन में सहायक बनेंगे. वहीं दुर्घटना की स्थिति में तत्कालित सहायता देंगे.

पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

GPS सिस्टम से लैस है वाहन

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बेमेतरा जिले को शासन की ओर से दो हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन प्रदान की गई है, जिसमें 1 वाहन बेमेतरा सीटी कोतवाली और 1 वाहन बेरला थाना में रखा गया है. इस वाहन का उपयोग हाई-वे में हो रही दुर्घटना के बाद तत्काल पहुंच कर लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए किया जाएगा. यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें GPS सुविधा है. जो तत्काल लोगों तक पहुंचने में सहायक होंगी.

बेमेतरा में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

बता दें, जिले में लगातार नेशनल हाई-वे पर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर बड़े दिनों से ही हाई-वे पेट्रोलिंग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जिससे लोगों को तुरंत सहायता मिल सके. इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश सरकार ने दो हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन जिले को सुपुर्द किया है, जिससे जिले के सड़क हादसे के बाद तत्काल लोगों को मदद मिल सकेगी.

हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए सीएम ने 15 वाहनों को दिखाई थी हरी झंडी

बता दें, 14 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्वाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.

पढ़ें: सीएम बघेल ने हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस जिले बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव के लिए 15 हाई-वे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया था.

राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खंड चिन्हित

दस जिलों के राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खंड चिन्हित किए गए हैं, जिनकी लंबाई करीब 25 किलोमीटर है. इस मार्ग पर 24 घंटे तीन पालियों में ASI, हेड कॉन्सटेबल, कॉन्सटेबल और ड्राइवर उपलब्ध रहेंगे. हाई-वे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल के लिए रवाना करेगी. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी. वहीं टीम द्वारा हाई-वे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त, अवैध पार्किंग के वाहनों को हटवाया जाएगा. हाई-वे पेट्रोलिंग के संचालन और नियंत्रण पर संबंधित पुलिस अधीक्षक का पूरा दायित्व होगा.

बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बेमेतरा जिले में लगातार सड़क दुर्घटना को देखते हुए हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए 2 वाहन राज्य शासन की ओर से जिले को दिए गए हैं, जो आम नागरिकों के लिए सुगम सुरक्षित और निर्वाध रूप से आवागमन में सहायक बनेंगे. वहीं दुर्घटना की स्थिति में तत्कालित सहायता देंगे.

पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

GPS सिस्टम से लैस है वाहन

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बेमेतरा जिले को शासन की ओर से दो हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन प्रदान की गई है, जिसमें 1 वाहन बेमेतरा सीटी कोतवाली और 1 वाहन बेरला थाना में रखा गया है. इस वाहन का उपयोग हाई-वे में हो रही दुर्घटना के बाद तत्काल पहुंच कर लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए किया जाएगा. यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें GPS सुविधा है. जो तत्काल लोगों तक पहुंचने में सहायक होंगी.

बेमेतरा में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

बता दें, जिले में लगातार नेशनल हाई-वे पर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर बड़े दिनों से ही हाई-वे पेट्रोलिंग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जिससे लोगों को तुरंत सहायता मिल सके. इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश सरकार ने दो हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन जिले को सुपुर्द किया है, जिससे जिले के सड़क हादसे के बाद तत्काल लोगों को मदद मिल सकेगी.

हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए सीएम ने 15 वाहनों को दिखाई थी हरी झंडी

बता दें, 14 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्वाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.

पढ़ें: सीएम बघेल ने हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस जिले बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव के लिए 15 हाई-वे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया था.

राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खंड चिन्हित

दस जिलों के राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के आधार पर 15 सड़क खंड चिन्हित किए गए हैं, जिनकी लंबाई करीब 25 किलोमीटर है. इस मार्ग पर 24 घंटे तीन पालियों में ASI, हेड कॉन्सटेबल, कॉन्सटेबल और ड्राइवर उपलब्ध रहेंगे. हाई-वे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल के लिए रवाना करेगी. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत सूचना दी जाएगी. वहीं टीम द्वारा हाई-वे के किनारे खड़े खराब, दुर्घटनाग्रस्त, अवैध पार्किंग के वाहनों को हटवाया जाएगा. हाई-वे पेट्रोलिंग के संचालन और नियंत्रण पर संबंधित पुलिस अधीक्षक का पूरा दायित्व होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.