बेमेतरा: जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध (protest against announced power cut) और बिजली विभाग में कर्मचारियों (employees in electricity department) की भर्ती की मांग को लेकर समाजसेवी संस्था और किसानों ने 25 बिजली सबस्टेशनों में नगाड़ा और टीपा बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के नाम ज्ञापन सौंपा.
बिजली कटौती का निराकरण करने के लिए DE से की मुलाकात
इस दौरान अंकुर समाजसेवी संस्था (Ankur Social Organization) के प्रदेश संयोजक और जिला पंचायत बेमेतरा (Zilla Panchayat Bemetara) के सभापति राहुल योगराज टिकरिहा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बिजली केंद्रों में प्रदर्शन किया. उसके बाद समस्या के निदान के लिए बिजली विभाग के DE उमेश ठाकुर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
![Protest against power cut in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-02-power-cut-protest-bmt-rtu-cg10007_21062021203114_2106f_1624287674_197.jpg)
किसानों ने इन चार बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन
- अटल ज्योति योजना (Atal Jyoti Yojana) के अंतर्गत किसानों को मिल रही बिजली में कटौती को पूर्णतः बंद किया जाए.
- बिजली विभाग के कर्मचारियों की कमी को देखते हुए जल्द ही कर्मचारी भर्ती की जाए.
- बिजली विभाग के संविदा कर्मियों (contract workers) को रेगुलर किया जाए.
- सभी गांव में AB स्विच लगाया जाए.
- भारी भरकम बिजली बिल का निराकरण किया जाए.बेमेतरा में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन
इन बिजली ऑफिस में हुआ प्रदर्शन
बिजली कटौती को लेकर भिंभौरी, सरदा, रांका, बेरला, देवरबीजा, झाल, डिवीजन ऑफिस बेमेतरा, नेवनारा, तारालिम, बारगांव, गोंड़गिरी, नवागढ़, कोदवा, डुंडा, खिसोरा, अमोरा, मटका, बहेरा, सोंढ, पड़पोड़ी, आंनदगांव, नांदघाट, बाबामोहतरा और दाढ़ी में प्रदर्शन किया गया.
![Protest against power cut in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12218750_kkk.jpg)
बेरोजगारी भत्ता और नौकरी की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन
लगातार बिजली समस्या से ग्रामीण परेशान
जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि बेमेतरा में लगातार बिजली कटौती हो रही है. इससे किसान सहित आम नागरिक परेशान हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अनेक बार शांतिपूर्ण ढंग से मांग की गई, लेकिन मांगों पर सरकार और विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस कारण हमने बेमेतरा के 25 बिजली ऑफिस में नंगाड़ा और टीपा बजाकर (playing nangada and tipa) प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नाम ज्ञापन सौंपा.