बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के डीजीपी के आदेश के बाद अब बेमेतरा जिले में लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जिले के एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि 300 जवानों का कोरोना टेस्ट होगा, जिसमें रोजाना 5-5 जवानों का टेस्ट किया जाएगा.
जिले में 12 जगहों पर पुलिस चेक प्वॉइंट पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं पेट्रोलिंग में भी जवान लगातार सक्रिय हैं और नियम तोड़ने वालों को लगातार समझाइश दे रहे हैं. वैश्विक महमारी में लगातार पुलिस जवान सक्रिय भूमिका निभाते हुए कोरोना योद्धा बनकर सजग प्रहरी का काम कर रहे हैं, जिसके बाद संक्रमण के मद्देनजर अब उनकी कोरोना जांच का भी फैसला लिया गया है.