बेमेतरा : विधायक आशीष छाबड़ा ने कलेक्टर शिवअनंत तायल से मुलाकात कर लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को दी जाने वाली सहायता की जानकारी ली. दरअसल लॉकडाउन के कारण बेमेतरा के कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हें जरूरत की वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं.
विधायक आशीष छाबड़ा ने नगर पालिका बेमेतरा और बेरला नगर पंचायत में राशन वितरण में हो रही देरी को लेकर भी चर्चा की. चर्चा के दौरान कलेक्टर ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर एक स्थान से हटकर अलग-अलग 4 स्थानों पर सब्जी बाजार लगाने की रणनीति तैयार की गई है, ताकि भीड़ से बचा जा सके.
मुलाकात के दौरान विधायक के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, सुरेंद्र तिवारी, मंगत साहू मौजूद रहे.