बेमेतरा: बेमेतरा की आईपीएस भावना गुप्ता को आईएसीपी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भावना गुप्ता को प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 आईएपीसी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वर्तमान में भावना बेमेतरा में एसपी के पद पर कार्य कर रहीं हैं. भावना आईएसीपी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला आईपीएस होंगी. 17 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में भावना को ये पुरस्कार दिया जाएगा.
भावना को क्यों मिल रहा पुरस्कार ?: दरअसल, ये पुरस्कार हर साल दुनियाभर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है. इस बार भावना को सूरजपुर और सरगुजा में अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर काम और नेतृत्व के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में और 2000 से अधिक आदिवासी लड़कियों को व्यापक आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए हिम्मत प्रोग्राम चलाया था. इसलिए भावना गुप्ता को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इससे पहले आईएसीपी पुरस्कार आईपीएस आरिफ शेख और संतोष सिंह को मिला है.
अमेरिका में होंगी सम्मानित: बता दें कि हर साल संस्था की ओर से दुनिया भर में पुलिस सेवा में कार्यरत 40 लीडर को सम्मानित किया जाता है. अगले माह 17 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में भावना को सम्मानित किया जाना है. एसपी भावना गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने कि घोषणा पर जिले के एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है.