बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन तीस विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसमें से नवागढ़ विधानसभा से मंत्री गुरु रुद्रकुमार को कांग्रेस ने टिकट दिया है.इस सीट पर बीजेपी ने तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को एक बार फिर मौका दिया है. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने रविवार को अपना चुनावी अभियान शुरु किया.
15 साल के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे : ETV BHARAT ने नवागढ़ के बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल से खास चर्चा की.इस दौरान दयालदास बघेल ने बताया कि बीजेपी ने 15 साल तक प्रदेश का काफी विकास किया. अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच एक बार फिर वोट मांगने के लिए जाएंगे. साथ ही साथ कांग्रेस ने पिछले पांच साल में जो भ्रष्टाचार किया है उसे जनता के बीच रखेंगे.
''पिछले 5 साल में नवागढ़ में गुंडाराज चला है. गली- गली में शराब बिका है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. इसके विरुद्ध हम लड़ाई लड़ेंगे और शांति व्यवस्था बनाएंगे. जनता हमें आशीर्वाद देगी और बीजेपी को जिताएंगी.''दयालदास बघेल, प्रत्याशी बीजेपी
गुरु की जगह गद्दी में ,चुनाव रण में विरोधी : नवागढ BJP प्रत्याशी ने गुरु रुद्रकुमार को नवागढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि नवागढ़ की जनता पहले ही प्रवासी विधायक से परेशान थी. अब एक बार फिर कांग्रेस ने प्रवासी को प्रत्याशी बना दिया. क्योंकि नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नही है.पहले इन्होंने आरंग से चुनाव लड़ा फिर अहिवारा से और अब नवागढ़ पहुंच रहे हैं. यहां की जनता इन्हें चुनाव लड़ाकर रायपुर भेजेगी.गुरु रुद्र कुमार सतनामी समाज के गुरु हैं. जब वे गुरुगद्दी में बैठेंगे तब मैं उनका सम्मान जरूर करूंगा. लेकिन चुनाव के मैदान में हम पुरजोर लड़ाई लड़ेंगे.
कौन हैं दयालदास बघेल : बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को प्रत्याशी बनाया है. दयालदास बघेल नवागढ़ विधानसभा से 3 बार 2003, 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वे 2008 और 2013 में प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं. दयाल दास बघेल दसवीं पास हैं.नवागढ़ ब्लॉक संबलपुर के पास कुंरा गांव के निवासी दयालदास बघेल के पिता बसावन बघेल किसान थे.साल 1976 से दयालदास बीजेपी से जुड़े .1998 और 2018 में विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.