बेमेतरा: नवागढ में 9 मार्च को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई झड़प में 22 साल के भगउ यादव की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में नवागढ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया है. वहीं इनमें शामिल एक नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुरानी रंजिश के चलते हुई युवक की हत्या: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार "नवागढ़ बस स्टैंड में 9 मार्च की रात करीब 11 बजे शतानंद यादव और भगउ यादव बस स्टैंड की एक दुकान में खड़े थे. तभी राजू यादव, गोपी यादव और गोपाल यादव वहां आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली देते हुए मारपीट करने लगे. इस बीच भगउ यादव पर चाकू से हमला कर दिया गया और शतानंद यादव के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद भगउ यादव को नवागढ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं शतानंद यादव को जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां से उसे रायपुर मेकाहारा अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है." नवागढ़ थाने की पुलिस ने अर्जुन यादव की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
raipur crime news: रायपुर में मजदूर का मर्डर, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आई कल्याण एलेसेला ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में घटना की जानकारी दी गई. बताया कि "9 मार्च की रात नवागढ बस स्टैंड पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में झड़प हुई थी, जिसमें धारदार हथियार से आरोपियों ने युवक भगउ यादव की हत्या कर दी थी. आरोपियों में प्रमोद सिन्हा, गोपाल यादव, गोपी यादव, राजू यादव के साथ एक नाबालिक को कोर्ट में पेश किया गया."