बेमेतरा: बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा को कांग्रेस ने एक बार फिर मैदान में उतारा है. बेमेतरा से दोबारा टिकट मिलने की घोषणा के बाद से ही उनके घर में बधाई देने वालों की लाइन लग गई. इस बीच ETV भारत की टीम उनके घर पहुंची. ईटीवी भारत ने आशीष छाबड़ा से खास बातचीत की.
75 पार का लक्ष्य: ETV भारत से बातचीत के दौरान बेमेतरा विधायक ने कहा कि, "एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है. हर वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजना बनाई है. इन योजनाओं का किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलता है. आर्थिक तौर पर छत्तीसगढ़ के किसान मजबूत हो रहे हैं. किसानों के जेब में पैसा जा रहा है. इस साल भी किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. इस बार का हमारा स्लोगन है, ''अबकी बार 75 पार.'' ये हमारा लक्ष्य है. सरकार की ओर से किए गए विकास को हम जनता के बीच लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी."
जानिए कौन हैं आशीष छाबड़ा: आशीष छाबड़ा साल 1997 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. एनएसयूआई से प्रत्याशी बन कर वो अध्यक्ष बने. वहीं, साल 2003 में युवा कांग्रेस से जुड़े. फिर दुर्ग जिला ग्रामीण से उपाध्यक्ष पद पर रहे. फिर उन्हें प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद मिला. साल 2010 में नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अध्यक्ष बने. फिर साल 2014 से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. वहीं, साल 2017 में जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष बने.इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया. इस चुनाव में जीत हासिल कर आशीष विधायक बने. एक बार कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और बेमेतरा सीट से ही टिकट दिया है.