बेमेतरा: झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी और बीएमओ को पत्र जारी कर अवैध रूप से चिकित्सा पेशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिले में लंबे समय से सक्रिय हैं छोलाछाप डॉक्टर
बेमेतरा जिले में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय हैं. जिसे लेकर कई बार शिकायत भी हो चुकी है. लेकिन प्रशासन के ढीले रवैया के कारण आज तक झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. जिसके कारण जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं. इस लेकर कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी और बीएमओ को पत्र जारी किया है. उन्होंने अवैध रूप से डॉक्टरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
होली को देखते हुए खाद्य विभाग ने दुकानों से लिए सैंपल
केवल पंजीकृत डॉक्टर ही कर सकते हैं इलाज
छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग आयुर्वेद, यूनानी काउंसलिंग और होम्योपैथिक काउंसलिंग में पंजीकृत चिकित्सकों को ही चिकित्सक कार्य के लिए अधिकृत किया गया है. लेकिन इसके अलावा भी जिले में कुछ लोग डॉक्टरी का काम कर रहे हैं.
झोलाछाप डॉक्टरो पर होगी कार्रवाई
बेमेतरा जिला में अवैध रूप से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई के लिए एंटी टीवीएस की टीम भी गठित की गई है. जिसके अध्यक्ष एसडीएम और सदस्य एसडीओपी समेत बीएमओ को बनाया गया है. इसके साथ ही जिले में विकासखंड स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्य गृह और रोग उपचार संबंधी संस्थाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010-2013 टीम भी गठित है. इनकी मदद से पिछले साल के सूचीबद्ध झोलाछाप डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.