ETV Bharat / state

ETV भारत की अपील: बेमेतरा कलेक्टर ने बांटे मिट्टी के दीये, लोगों को किया जागरूक - menetaras clay lamp

लोगों को जागरूक करने के लिए बेमेतरा कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने जन चौपाल में आये हुए लोगों को मिट्टी के 11 दीये उपहार में दिए.

बेमेतरा कलेक्टर ने बांटे मिट्टी के दीये
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 1:40 PM IST

बेमेतरा: इस दिवाली ETV भारत ने अपील की थी कि हम इस साल अपने घर मिट्टी के दीये लाएं, जिससे उनके घर भी रोशन हो सकें, जो हमारे घर रोशन करते हैं. कुम्हारों के लिए ETV भारत की अपील रंग ला रही है. कई जिलों के कलेक्टर्स ने नोटिस जारी कर कुम्हारों से किसी तरह का टैक्स न लेने को कहा है. बेमेतरा जिला कलेक्टर ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने जल चौपाल में आए ग्रामीणों को मिट्टी के 11 दीए उपहार में दिए.

बेमेतरा कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने लोगों को उपहार में दिए मिट्टी के दिये

जन चौपाल में बेमेतरा कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने चौपाल में आवेदन लेकर आए लोगों से मिट्टी के दीये जलाने को लेकर लोगों को जागरूक करने की पहल की. कलेक्टर ने जनचौपाल में आने वाले आवेदनकर्ताओं को मिट्टी के बने 11 दीये उपहार में भेंट किया और इस दीवाली कुम्हार से बनाए मिट्टी के दिये उपयोग करने अपील की.

सीएम भूपेश बघेल ने भी खरीदे थे दीये
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोगों से मिट्टी के दीये जलाने की अपील की और खुद भी खरीद कर ले गए. ETV भारत की अपील के बाद प्रशासन ने भी कुम्हारों के पक्ष में निर्देश जारी किए. छत्तीसगढ़ में प्रशासन ने इसके लिए सराहनीय कोशिश की है. मुंगली, धमतरी, बेमेतरा जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि कुम्हारों से विक्रय कर न लिया जाए. ETV भारत भी लगातार लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील कर रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: मद्धम हो गई मिट्टी के दीयों की चमक, फीकी हो गई कुम्हारों की दिवाली

देश का परंपरागत त्योहार दिवाली में कुम्हारों के द्वारा बनाये गए मिट्टी के दीये की चमक चाइना लाइट और मोम के दीयों ने कम कर दी थी, जिसके चलते कुम्हारों की दिवाली फीकी हो रही थी. हमारी अपील रंग ला रही है.

बेमेतरा: इस दिवाली ETV भारत ने अपील की थी कि हम इस साल अपने घर मिट्टी के दीये लाएं, जिससे उनके घर भी रोशन हो सकें, जो हमारे घर रोशन करते हैं. कुम्हारों के लिए ETV भारत की अपील रंग ला रही है. कई जिलों के कलेक्टर्स ने नोटिस जारी कर कुम्हारों से किसी तरह का टैक्स न लेने को कहा है. बेमेतरा जिला कलेक्टर ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने जल चौपाल में आए ग्रामीणों को मिट्टी के 11 दीए उपहार में दिए.

बेमेतरा कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने लोगों को उपहार में दिए मिट्टी के दिये

जन चौपाल में बेमेतरा कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी ने चौपाल में आवेदन लेकर आए लोगों से मिट्टी के दीये जलाने को लेकर लोगों को जागरूक करने की पहल की. कलेक्टर ने जनचौपाल में आने वाले आवेदनकर्ताओं को मिट्टी के बने 11 दीये उपहार में भेंट किया और इस दीवाली कुम्हार से बनाए मिट्टी के दिये उपयोग करने अपील की.

सीएम भूपेश बघेल ने भी खरीदे थे दीये
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोगों से मिट्टी के दीये जलाने की अपील की और खुद भी खरीद कर ले गए. ETV भारत की अपील के बाद प्रशासन ने भी कुम्हारों के पक्ष में निर्देश जारी किए. छत्तीसगढ़ में प्रशासन ने इसके लिए सराहनीय कोशिश की है. मुंगली, धमतरी, बेमेतरा जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि कुम्हारों से विक्रय कर न लिया जाए. ETV भारत भी लगातार लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील कर रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: मद्धम हो गई मिट्टी के दीयों की चमक, फीकी हो गई कुम्हारों की दिवाली

देश का परंपरागत त्योहार दिवाली में कुम्हारों के द्वारा बनाये गए मिट्टी के दीये की चमक चाइना लाइट और मोम के दीयों ने कम कर दी थी, जिसके चलते कुम्हारों की दिवाली फीकी हो रही थी. हमारी अपील रंग ला रही है.

Intro:एंकर-Etv Bharat की कुम्हारों के लिये चलाई जा रही मुहिम अब रंग ला रही है पुरे प्रदेश में मुहिम का जबरदस्त असर देखने को मिला है अब शासन प्रशासन भी मुहिम के साथ जुड़ गई है और लोगो से मिट्टी के दीये खरीदे जाने और जलाये जाने की अपील कर रही है।Body:जन चौपाल में बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने चौपाल में आवेदन लेकर आये लोगो से “मिट्टी के दिये जलाने को लेकर जिला में लोंगो को जागरूक करने पहल किया और जनचौपाल में आने वाले आवेदनकर्ताओं को मिट्टी के बने 11 दिये उपहार भेंट किया और इस दीवाली कुम्हार से बनाये मिट्टी के दिये उपयोग करने अपील की ।Conclusion:बता दे की Etv bharat की अपील के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया है और नेक पहल शुरू की है । देश का परंपरागत त्यौहार दीवाली में कुम्हारो के द्वारा बनाये गए मिट्टी के दिये कि चमक चाइना लाइट और मोम के दियो ने कम कर दी थी जिसके चलते मिट्टी के दिये बनाने वाले कुम्हारो की दीवाली फीकी हो जा रही थी अब हमारी मुहिम रंग ल रही है और शासन प्रशासन भी इससे जुड़ रहा है।
बाईट-सिखाराजपुत तिवारी कलेक्टर बेमेतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.