ETV Bharat / state

बेमेतरा: शांति और सावधानी के साथ होली मनाने की अपील

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:53 PM IST

बेमेतरा में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बीच होली मनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

bemetara collector Appeal to celebrate Holi with peace
शांति समिति की बैठक

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में होली पर्व के मद्देनजर बुधवार की शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बीच होली मनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

शांति और सावधानी के साथ होली मनाने की अपील

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हमें होली पर्व पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के गाइडलाइन का पालन करना होगा. समाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है. हमें इसे आगे भी कायम रखना है. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अवगत कराया कि भारत सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसे ध्यान में रखकर सार्वजनिक स्थानों में होली मिलन समारोह आदि के कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. उन्होंने सभी से शांति और सामान्य तरीके से होली मनाने की अपील की है.

रायपुर की हीरापुर आवासीय कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित

त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से पहल की जा रही.कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. साउंड सिस्टम (डीजे) का उपयोग नहीं किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर अपर कलेक्टर ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करने की अपील की है. होली के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

महाराष्ट्र से आवागमन के कारण बढ़ा खतरा:एसपी

बैठक में एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नागपुर शहर से छत्तीसगढ़ वासियों का आवागमन पहले से होता रहा है. होली में कोरोना से बचने के लिए इस ओर ध्यान देना जरूरी है.

निजी स्कूलों ने कहा बिना फीस जमा किए नहीं होगा जनरल प्रमोशन

सजग रहने की जरूरत: सीएमओ

डाॅ.एस के शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है. लोग यह न समझें कि कोरोना टीका आने के बाद हम सुरक्षित हैं. बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का पालन हमें करना होगा.

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में होली पर्व के मद्देनजर बुधवार की शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बीच होली मनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

शांति और सावधानी के साथ होली मनाने की अपील

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हमें होली पर्व पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के गाइडलाइन का पालन करना होगा. समाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है. हमें इसे आगे भी कायम रखना है. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अवगत कराया कि भारत सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसे ध्यान में रखकर सार्वजनिक स्थानों में होली मिलन समारोह आदि के कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. उन्होंने सभी से शांति और सामान्य तरीके से होली मनाने की अपील की है.

रायपुर की हीरापुर आवासीय कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित

त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से पहल की जा रही.कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. साउंड सिस्टम (डीजे) का उपयोग नहीं किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर अपर कलेक्टर ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करने की अपील की है. होली के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

महाराष्ट्र से आवागमन के कारण बढ़ा खतरा:एसपी

बैठक में एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नागपुर शहर से छत्तीसगढ़ वासियों का आवागमन पहले से होता रहा है. होली में कोरोना से बचने के लिए इस ओर ध्यान देना जरूरी है.

निजी स्कूलों ने कहा बिना फीस जमा किए नहीं होगा जनरल प्रमोशन

सजग रहने की जरूरत: सीएमओ

डाॅ.एस के शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है. लोग यह न समझें कि कोरोना टीका आने के बाद हम सुरक्षित हैं. बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम का पालन हमें करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.