ETV Bharat / state

Bemetara Assembly: बेमेतरा विधानसभा से 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, साजा से ईश्वर साहू ने भरा पर्चा - बेमेतरा विधानसभा से नामांकन

Bemetara Assembly बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा से 56 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. सबसे ज्यादा बेमेतरा सीट से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

Bemetara Assembly
बेमेतरा विधानसभा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 10:12 AM IST

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा व नवागढ़ के लिए 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे. जिसमें सबसे ज्यादा बेमेतरा विधानसभा से 21 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. नवागढ़ विधानसभा से 19 व साजा विधानसभा से 16 प्रत्यशियों फॉर्म जमा किए. नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 नवम्बर रखी गयी है.

साजा विधानसभा से 16 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से ईश्वर साहू (भाजपा) डोनमनदास धृतलहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) रविन्द्र चौबे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) वीर वर्मा (आम आदमी पार्टी) चन्द्र कुमार गेन्ड्रे, (सर्वधर्म पार्टी) राजेन्द्र पटेल, ( जोहार छत्तीसगढ़) कुमार गायकवाड़ (गण सुरक्षा पार्टी) लक्ष्मी नारायण साहू, (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) अशोक जैन, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, दीपक कुमार रात्रे, निखिलेश साहू, मंशाराम, सतीश सिंह राजपूत, सुनील कुमार, संजीव अग्रवाल ने नामांकन पत्र जमा किये.

Chhattisgarh Election Second Phase: बिलासपुर में नामांकन के बाद अमर अग्रवाल पर बरसे शैलेष पांडेय, बिल्हा से सियाराम कौशिक ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप
Election Battle Of Vaishali Nagar: वैशाली नगर के चुनावी रण में शवों को जलाने वाला प्रत्याशी, अब तक एक लाख शवों को जलाने का दावा
Chhattisgarh Election Second Phase Nomination: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों लिए 1219 प्रत्याशियों ने भरे 1985 नामांकन पत्र

बेमेतरा विधानसभा से 21 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये. उनमे आशीष छाबड़ा, ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) दीपेश कुमार साहू (भाजपा) संजीव अग्रवाल, अर्जुन सिंह ठाकुर, रूखमणी निषाद (जोहार छत्तीसगढ़) जितेन्द्र नौरंगें, गोपाल कुर्र प्रमोद कुमार साहू (आम आदमी पार्टी ) चंद्रभान साह (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) उमाशंकर यादव (गोडवाना गणतंत्र पार्टी) दरवन सिंह वर्मा, बहलसिंह वर्मा, (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) मनमोहन ठाकुर, बिरेन्द्र कुमार बंजारे (अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया) गिरधारी देवांगन( समाजवादी पार्टी) तिलबाई साहू( राष्ट्रवादी भारत पार्टी) प्रशून शुक्ला, ( आज़ाद जानता पार्टी) भूनेश्वर गन, (सर्व धर्म पार्टी) सुखदेव टंडन, ( राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) रोहित सिन्हा, सुशील कोसले ने नामांकन पत्र जमा किये.

नवागढ़ विधानसभा से 19 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये. उनमें दयालदास बधेल (भाजपा) गुरू रूद्र कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) भारती गंधर्व (राष्ट्रीवादी भारती पार्टी ) गणिशंकर दिवाकर (भक्ति सेना) सनत कुमार (सर्वधर्म पार्टी ) ओमप्रकाश वाजपेयी (बहुजन समाज पार्टी ) जितेन्द्र कुमार लहरे (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ) भानुप्रताप चतुर्वेदी कांशीराम बांधेए, राजेश धृतलहरे, भरत लाल पाटले (समाजवाद पाटी) शेष नारायण कुर्रे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) नैनदास गायकवाड़, बुधारूराम, अंजोरदास धृतलहरे, दीपचन्द जोशी, अविनाश धृतलहर, ईश्वर दास, विनायक पनिक ने नामाकन पत्र जमा किये.

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा व नवागढ़ के लिए 56 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे. जिसमें सबसे ज्यादा बेमेतरा विधानसभा से 21 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. नवागढ़ विधानसभा से 19 व साजा विधानसभा से 16 प्रत्यशियों फॉर्म जमा किए. नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 नवम्बर रखी गयी है.

साजा विधानसभा से 16 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से ईश्वर साहू (भाजपा) डोनमनदास धृतलहरे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) रविन्द्र चौबे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) वीर वर्मा (आम आदमी पार्टी) चन्द्र कुमार गेन्ड्रे, (सर्वधर्म पार्टी) राजेन्द्र पटेल, ( जोहार छत्तीसगढ़) कुमार गायकवाड़ (गण सुरक्षा पार्टी) लक्ष्मी नारायण साहू, (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) अशोक जैन, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, दीपक कुमार रात्रे, निखिलेश साहू, मंशाराम, सतीश सिंह राजपूत, सुनील कुमार, संजीव अग्रवाल ने नामांकन पत्र जमा किये.

Chhattisgarh Election Second Phase: बिलासपुर में नामांकन के बाद अमर अग्रवाल पर बरसे शैलेष पांडेय, बिल्हा से सियाराम कौशिक ने भाजपा पर लगाए बड़े आरोप
Election Battle Of Vaishali Nagar: वैशाली नगर के चुनावी रण में शवों को जलाने वाला प्रत्याशी, अब तक एक लाख शवों को जलाने का दावा
Chhattisgarh Election Second Phase Nomination: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों लिए 1219 प्रत्याशियों ने भरे 1985 नामांकन पत्र

बेमेतरा विधानसभा से 21 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये. उनमे आशीष छाबड़ा, ( इंडियन नेशनल कांग्रेस) दीपेश कुमार साहू (भाजपा) संजीव अग्रवाल, अर्जुन सिंह ठाकुर, रूखमणी निषाद (जोहार छत्तीसगढ़) जितेन्द्र नौरंगें, गोपाल कुर्र प्रमोद कुमार साहू (आम आदमी पार्टी ) चंद्रभान साह (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) उमाशंकर यादव (गोडवाना गणतंत्र पार्टी) दरवन सिंह वर्मा, बहलसिंह वर्मा, (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) मनमोहन ठाकुर, बिरेन्द्र कुमार बंजारे (अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया) गिरधारी देवांगन( समाजवादी पार्टी) तिलबाई साहू( राष्ट्रवादी भारत पार्टी) प्रशून शुक्ला, ( आज़ाद जानता पार्टी) भूनेश्वर गन, (सर्व धर्म पार्टी) सुखदेव टंडन, ( राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) रोहित सिन्हा, सुशील कोसले ने नामांकन पत्र जमा किये.

नवागढ़ विधानसभा से 19 प्रत्याशी मैदान में: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये. उनमें दयालदास बधेल (भाजपा) गुरू रूद्र कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) भारती गंधर्व (राष्ट्रीवादी भारती पार्टी ) गणिशंकर दिवाकर (भक्ति सेना) सनत कुमार (सर्वधर्म पार्टी ) ओमप्रकाश वाजपेयी (बहुजन समाज पार्टी ) जितेन्द्र कुमार लहरे (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ) भानुप्रताप चतुर्वेदी कांशीराम बांधेए, राजेश धृतलहरे, भरत लाल पाटले (समाजवाद पाटी) शेष नारायण कुर्रे (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) नैनदास गायकवाड़, बुधारूराम, अंजोरदास धृतलहरे, दीपचन्द जोशी, अविनाश धृतलहर, ईश्वर दास, विनायक पनिक ने नामाकन पत्र जमा किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.