बेमेतरा: भोईनाभाठा बाइपास के पास ट्रक और ट्रेलर का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था. जिससे ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की घटना है.
कैसे हुआ एक्सीडेंट: एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण काफी नाराज नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि भोईनाभाठा के पास बाइपास तो बना दिया गया है लेकिन बाइपास चौक में ब्रेकर नहीं बनाया गया है, जिससे गाड़ी चलाने वाले काफी स्पीड से गाड़ी चलाते हैं और लगातार हादसे हो रहे हैं. दोपहर को हुआ एक्सीडेंट भी स्पीड के कारण ही हुआ. दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के सामने वाला हिस्सा टूटकर अलग हो गया. एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण काफी नाराज नजर आए.
घायलों का रायपुर में इलाज: एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर ड्राइवर और हेल्पर घायल है. जिन्हें वहां मौजूद लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बेमेतरा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेज जाएगा. जहां उनका अच्छे से इलाज किया जाएगा.