बेमेतरा: बेमेतरा जिला निर्वाचन कार्यालय में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगातार छठी बार बीजेपी प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने नामांकन फॉर्म लिया. वहीं साजा विधानसभा क्ष्रेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने नामांकन फार्म लिया.वहीं बेमेतरा के बीजेपी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने भी नामांकन फॉर्म लिया है.लेकिन आपको बता दें कि अभी तक बीजेपी ने बेमेतरा से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बेमेतरा से अजय तिवारी को पार्टी मौका देगी.
गुरु रुद्रकुमार पर दयालदास का हमला : वहीं नामांकन फॉर्म लेने आए नवागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और जनता ने आशीर्वाद से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही दयालदास बघेल ने नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पर तंज कसा.
''नवागढ़ में एक गुरु आया था वो चला गया. वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए गुरु रुद्र कुमार को लेकर अब दूसरा गुरु आया है. वो भी चला जाएगा. रण क्षेत्र में कोई गुरु नहीं होता. महाभारत की कथा आप सभी ने सुनी है.'' दयालदास बघेल, बीजेपी प्रत्याशी नवागढ़
शुभ मुहूर्त के कारण लिया नामांकन: वहीं बेमेतरा के बीजेपी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि नवरात्र की नवमी तिथि है. शुभ दिन है इसलिए नामांकन लेने आया हूं. बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा नहीं किए जाने के संबंध में अजय तिवारी ने कहा कि शुभ मुहूर्त होने के कारण नामांकन लिया हूं. बीजेपी एक-दो दिन में लिस्ट जारी कर देगी. यदि मेरा नाम प्रत्याशी के रूप में नहीं आया तब भी बीजेपी को ही समर्थन करूंगा.