बेमेतरा : केंद्र सरकार ने हर गांव तक साफ पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना लाया.लेकिन इस योजना का छत्तीसगढ़ में बुरा हाल है. पीएचई विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बेमेतरा जिला में हर घर नल जल योजना के तहत 465 गांव में पाइप लाइन विस्तार किया जाना है. जिसमें 209 गांव में पाइप लाइन लगाने के लिए कार्याआदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं अब तक 106 गांव में कार्य पूर्ण हो चुका है. 103 गांव में पाइप लगाने का काम जारी है. काम के धीमी गति को देखकर लग रहा है कि आने वाले 2024 में योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाएगा. Bad condition of Nal jal scheme in Bemetara
जल प्रदाय योजना में देरी : इससे पूर्व भी बेमेतरा जिला में स्वच्छ जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांव में पानी टंकी का निर्माण कराया गया. जिससे लोगों को साफ पानी मिल सके और गंदे पानी से मुक्ति मिल सके. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
पानी के टंकी बने शोपीस : स्वच्छ जल प्रदाय योजना के तहत गांव में बनाए गए पानी टंकी सिर्फ शो पीस बनकर रह गए हैं.योजना के अंतर्गत ग्राम धनगांव में बनाए गए पानी टंकी पिछले छह महीनों से बनकर तैयार है. पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो चुका है. नल कनेक्शन भी दे दिए गए हैं. लेकिन अब तक टंकी शुरु नहीं की जा सकी है.जिसके कारण ग्रामीण पानी के दूसरे विकल्पों पर निर्भर हैं.
ये भी पढ़ें- बेमेतरा में धान खरीदी का आंकड़ा
टंकी में नहीं आया पानी : धनगांव गांव के ग्रामीणों ने बताया कि "पानी टंकी बनकर तैयार है घरों में नल कनेक्शन भी दे दिए गए हैं. लेकिन अब तक पानी टंकी से पानी नहीं आया''.इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला (Collector Jitendra Kumar Shukla) ने बताया कि '' योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई है जिसके लिए उन्होंने पीएचई विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.''