बेमेतरा: शहर को प्रदूषणमुक्त करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने किराना दुकानों में दबिश देकर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है. प्रशासन ने बस स्टैंड के 3 किराना दुकानों से 5 कार्टन डिस्पोजल और 5 किलो पालिथीन जब्त किया है. इसके साथ ही अफसरों ने एक दुकान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
अचानक से दुकानों में मारा छापा
पालिका की ओर से कुछ ही दुकानों में कार्रवाई करने से दुकानदार नाराज हो गए. इस दौरान मौके पर गहमा-गहमी माहौल बन गया और मौके पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश तेजवानी पहुंचे और पालिका के अधिकारियों से बात की. सभी व्यापारियों ने नगर पालिका को इस मामले में बैठक बुलाने का अनुरोध किया है.
पढ़ें- फसल बीमा की राशि के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
कुछ लोगों की दुकानों पर ही छापा
10 हजार का जुर्माना लगाने पर किराना व्यवसायी हरीश गंगवानी ने स्वच्छता निरीक्षक पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ' नगर पालिका चंद लोगों पर कार्रवाई कर पता नहीं क्या दिखाना चाहती है'. वहीं स्वच्छता निरीक्षक एस द्विवेदी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका कार्रवाई कर रही है.