बेमेतरा: जिला राजस्व पटवारी संघ ने एसडीएम दुर्गेश वर्मा और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कोरोना काल में पटवारियों को 50 लाख रुपए बीमा और जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर 14 दिन होम आइसोलेट रहकर काम करने की अनुमति की मांग की है.
जनता से सीधा जुड़ाव होने के कारण संक्रमण का खतरा
जिला पटवारी संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को SDM दुर्गेश वर्मा और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में पटवारियों को 50 लाख का बीमा और वर्क फ्रॉम होम देने की मांग की है. पटवारियों ने ज्ञापन में कहा है कि राजस्व कार्य करने के दौरान उनका सीधा जनता से जुड़ाव होता है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि नवागढ़ के पटवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं रायपुर जिले के अभनपुर में रहने वाले पटवारी योगेन्द्र ठाकुर की कोरोना से मौत हो गई है, जिनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए बीमा देने की मांग भी पटवारी संघ ने की है.
कोरोना से मौत होने पर 50 लाख रुपए बीमा की मांग
राजस्व पटवारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कोरोना से मौत होने पर 50 लाख का बीमा दिया जाए. साथ ही Work From Home के तहत 14 दिनों तक घर में आइसोलेट रहकर काम करने दिया जाए. जानकारी के मुताबिक प्रांतीय निर्णय के प्रतिपालन में जिले के समस्त पटवारी 22 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 14 दिनों तक घर में ही सुरक्षित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे. जिससे उनके परिवार और पटवारी खुद सुरक्षित रह सके. ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष पटवारी संघ एन आर खूंटे, विनायकधर दीवान, बीआर निषाद और बोधी राम साहू उपस्थित रहे.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से की थी 50 लाख के बीमा की मांग
बता दें कि 6 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के सरकार के आदेश के बाद बेमेतरा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 50 लाख तक के बीमा किए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सूखा राशन वितरण किया जाया.