बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए बेमेतरा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लाॉकडाउन में कुछ विशेष शर्तों के साथ अतिआवश्यक सामान की बिक्री के के लिए कुछ दुकानों को छूट दी गई है. इसके तहत राशन के लिए किराना दुकान संचालकों को होम डिलीवरी करने की सुबह 6 से 2 बजे तक का समय दिया गया है.
कलेक्टर के आदेश के बाद भी नगर के कुछ दुकानदार लापरवाही बरत रहे हैं. शनिवार को दुकानदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की सूचना पर पुलिस और पालिका ने चालानी कार्रवाई की. लापरवाही बरतने वाले तीन किराना और एक फैंसी दुकान को सील कर दिया गया है. सभी के संचालकों से 3 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.
लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी पर चार दुकानें सील
बेमेतरा जिला में कोरोना संक्रमण के कारण 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. जहां किराना दुकानों को होम डिलीवरी के लिए सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया गया है. शहर में किराना और राशन सामान की बिक्री के लिए ठेले से बेचने की छूट दी गई है. इसके अलावा रात में गोदाम में सामग्री रखने के साथ थोक दुकानदारों को सामग्री देने की अनुमति भी दी गई है.
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में होगी शराब की होम डिलीवरी
दुकानदार बरत रहे लापरवाही
इस दौरान कोई भी दुकानदार दुकान खोल कर सीधे ग्राहकों को सामान नहीं बेच सकता है. बावजूद इसके जिले के दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर बेमेतरा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नगर के तीन किराना दुकान को सील कर दिया है. एक फैंसी स्टोर को भी सील किया गया है. दुकान संचालकों से कुल 3 हजार समन शुल्क भी वसूल किए गए हैं. सील किए गए दुकानो में कृष्णा फैंसी स्टोर, शंकर देवांगन प्रोविजन स्टोर, साधुराम किराना दुकान और पप्पू किराना दुकान शामिल है.