बेमेतरा: ग्राम पीपरभट्ठा में जारी अवैध उत्खनन के केस में जिला प्रशासन को अहम कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से उत्खनन के काम में लगी एक जेसीबी और 2 ट्रक को जब्त किया गया है. वहां मौजूद आरोपियों ने जमीन लीज पर होने की बात कही है. पुलिस आगे की जांच में जुट में गई है.
जिले के ग्राम पिपरभट्टा में नगर पालिका की 9 एकड़ जमीन पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाया गया है. जहां कचरा फेंका जाता है. करीब एक महीने से लगातार वहां अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी. लेकिन मौके से जेसीबी और ट्रक चालक फरारी काटने में सफल हो रहे थे. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सीएमओ नगरपालिका बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार रोशन साहू ने मौके पर जाकर अवैध मुरम उत्खनन करते कुछ युवकों पकड़ा. पूछताछ किए जाने पर उन्होंने जमीन को लीज पर लेना बताया. फिलहाल, पुलिस ने जेसीबी और ट्रक को जब्त किया है और मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-बेमेतरा: रोजी रोटी की तलाश में मजदूरों का पलायन शुरू
खनिज एवं राजस्व विभाग पर उठ रहे सवाल
जिले में लगातार अवैध उत्खनन के केस सामने आ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ऐसे में खनिज एवं राजस्व विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को करीब महीने भर से मिल रही सूचना के बाद प्रशासन की टीम कार्रवाई की है. नगर पालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने बताया कि डंपिंग यार्ड इलाके से लगातार अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी. मौके पर दबिश देकर 2 ट्रक और 1 JCB को जब्त किया गया है. आरोपियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.