बेमेतरा : जिला पुलिस ने बीते 2 दिनों में 99 वाहन चालकों कि खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 20 हजार 600 का समन शुल्क वसूल किया है. वहीं लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की अपील की है.
बता दें कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जिले के थाना प्रभारियों के द्वारा लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कुल 2 दिनों में 99 प्रकरण बनाये गए है, जिसमे 20 हजार 600 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है.
इन प्रकरण में की गई कार्रवाई
यातायात प्रकरण में बिना हेलमेट वाहन चलाना ,तीन सवारी वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना,प्रेशर हार्न का उपयोग करना,बगैर लायसेंस के वाहन चलाना और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में चलानी कार्रवाई की गई है.