बेमेतरा: पुलिस ने मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें 2-3 जून की रात नेशनल हाईवे पर एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. बता दें आरोपी का नाम सूरज प्रजापति है, जो कि झारखंड का रहने वाला है. पीड़िता ने उसकी पहचान कर ली है. साथ ही आरोपी ने भी गुनाह कबूल कर लिया है.
घटना 2- 3 जून की दरमियानी रात की है, जब नेशनल हाईवे से सटे एक गांव में नानी के साथ सो रही 8 वर्षीय मासूम को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. गांव से 20 किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था मे बच्ची को छोड़ कर आरोपी फरार हो गया था. मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था. मासूम के बयान के आधार पर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू की. बता दें मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने IG और एसपी को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें: पीएल पुनिया को क्वॉरेंटाइन नहीं करने पर बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा
पुलिस ने खंगाले 50 हजार फोन डिटेल
घटना के बाद बेमेतरा जिले में पुलिस अमला सक्रिय हो गया. मामले को लेकर पड़ताल शुरू की गई. पुलिस एसपी दिव्यांग पटेल ने जांच के लिए 40 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को 5 टीम बनाकर आरोपी को खोजने के निर्देश दिए. बता दें 50 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के जांच की गई.
GPS ने दिया आरोपी का सुराग
पुलिस की टीम ने सिमगा-बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में गुजरने वाले ट्रकों के जीपीएस सिस्टम को खंगाला. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. ट्रक क्रमांक CG04-ML8356 घटना वाली रात उसी समय को घटना स्थल पर 10 मिनट के लिए रुकी थी. फिर बच्ची को जिस स्थान पर छोड़ा गया था वहां भी कुछ देर के लिए ट्रक रुकी थी. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही घटना के दिन जिस ट्रक को आरोपी चला रहा था, उसे जब्त कर लिया है.