ETV Bharat / state

बेमेतरा: खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यपारियों से अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार - खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर लूट

बेमेतरा जिला के दाढ़ी में 8 माह पूर्व व्यापारियों को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर डरा धमकाकर रुपए लेने वाले आरोपी को दाढ़ी पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जनवरी महीने में घटना को अंजाम दिया है.

Accused arrested of making extortion from merchants
खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यपारियों से अवैध वसूली
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:54 AM IST

बेमेतरा: दाढ़ी गांव में खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करने वाले को दाढ़ी थाना इलाके की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है. उसने दाढ़ी में किराना दुकान के व्यापारियों से 8 महीने पहले ठगी की घटना को अंजाम दिया था. बाद मे व्यापारियों को ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ BJP और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कई अहम मुद्दों पर दिए बयान

किराना व्यवसायी छन्नूलाल साहू ने दाढ़ी थाने में 6 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोशन किराना दुकान के नाम से व्यवसाय करता है. उसकी दुकान पर 14 जनवरी 2020 को शाम में शुभम सावरे नाम का युवक कार से आया और अपना परिचय पत्र देते हुए अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए व्यवसायी को डराकर उनसे 2 हजार रुपये ले लिए.

8 महीने बाद शिकायत

युवक ने इसी प्रकार नगर में अलग-अलग व्यवसायियों से कुल 17 हजार 500 रुपये की वसूली की और इलाके से फरार हो गया. 8 माह बाद जब व्यवसायी को पता चला कि जो युवक उनसे पैसे लेकर गया है, वह खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं है. उसने दाढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था.

मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार
पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को 4 दिसम्बर 2020 को पता चला कि उक्त आरोपी शुभम सांवरे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई. आरोपी को उसके गांव बिरसा पहुंच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बेमेतरा: दाढ़ी गांव में खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर किराना व्यवसायियों से अवैध वसूली करने वाले को दाढ़ी थाना इलाके की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है. उसने दाढ़ी में किराना दुकान के व्यापारियों से 8 महीने पहले ठगी की घटना को अंजाम दिया था. बाद मे व्यापारियों को ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ BJP और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कई अहम मुद्दों पर दिए बयान

किराना व्यवसायी छन्नूलाल साहू ने दाढ़ी थाने में 6 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रोशन किराना दुकान के नाम से व्यवसाय करता है. उसकी दुकान पर 14 जनवरी 2020 को शाम में शुभम सावरे नाम का युवक कार से आया और अपना परिचय पत्र देते हुए अपने आप को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए व्यवसायी को डराकर उनसे 2 हजार रुपये ले लिए.

8 महीने बाद शिकायत

युवक ने इसी प्रकार नगर में अलग-अलग व्यवसायियों से कुल 17 हजार 500 रुपये की वसूली की और इलाके से फरार हो गया. 8 माह बाद जब व्यवसायी को पता चला कि जो युवक उनसे पैसे लेकर गया है, वह खाद्य विभाग का अधिकारी नहीं है. उसने दाढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था.

मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार
पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को 4 दिसम्बर 2020 को पता चला कि उक्त आरोपी शुभम सांवरे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम बिरसा का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई. आरोपी को उसके गांव बिरसा पहुंच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.