बेमेतरा: परीक्षा देकर अपने भाई के साथ वापस लौट रही छात्रा का 5 युवकों ने मिलकर अपहरण कर लिया था. भाई के विरोध करने पर अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की और छात्रा को लेकर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सके.
घटना के बाद छात्रा के भाई ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी किस दिशा में गए हैं इसके बारे में बताया, जिसके आधार पर बेमेतरा पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की और उरला रायपुर के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो से 4 आरोपियों को धर दबोचा और छात्रा को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. इस मामले में 1 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
एसआई केवल सिंह नेताम ने बताया कि, 'गिरफ्तार आरोपियों में आशीष चौहान, राजेन्द्र चौहान, विनोद सेन, अजय चौहान शामिल हैं. जिन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं एक आरोपी बल्लू देवांगन अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है'.