ETV Bharat / state

बेमेतरा:16 सेंटर्स में मिल रही लोगों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा

बेमेतरा जिले में शत-प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनकर तैयार है. यहां कुल 16 सेंटर्स में लोगों को आधार कार्ड बनाए जाने और त्रुटि सुधारने की सुविधा मिल रही है. ETV भारत ने इन सेंटर्स में कार्य का जायजा लिया.

aadhar-card-making-facility-is-available-in-16-centers-of-bemetara
आधार कार्ड सेंटर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:55 PM IST

बेमेतरा : आधार कार्ड हर आदमी का अधिकार होता है. आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. प्रदेश के हर जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर्स खोले गए हैं. बेमेतरा जिले की बात करें तो यहां निजी सेंटर्स के बंद होने के बाद शासकीय रूप से 16 सेंटर्स वर्तमान में संचालित हैं. जहां जिले के लोग आधार संबंधित कार्य के लिए पहुंचते हैं. बेमेतरा में लगभग सभी लोगों का आधार कार्ड बन चुका है. अब लोग सुधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सेंटर में पहुंच रहे हैं.

आधार कार्ड बनाने की मिल रही सुविधा

बेमेतरा में संचालित सेंटर

  • बेमेतरा जिला कार्यालय में 2 आधार कार्ड सेंटर संचालित है.
  • नगर के तहसील कार्यालय में 3 आधार कार्ड सेंटर संचलित है.
  • वाचनालय भवन में 1 आधार कार्ड सेंटर संचालित है.
  • रायपुर रोड में पेट्रोल टंकी के पास 2 आधार कार्ड सेंटर संचालित हैं.
  • नगर के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाया जा रहा है.

तहसीलों में बन रहे आधार कार्ड

  • नवागढ़ जनपद और उपपंजीयक कार्यालय में आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
  • नांदघाट तहसील कार्यालय
  • थानखम्हरिया तहसील कार्यालय
  • बेरला तहसील कार्यालय में आधार कार्ड सेन्टर संचलित है.

पढ़ें- रायगढ़: अब एक कॉल के जरिए कर सकेंगे नगर निगम में टैक्स का भुगतान

9 लाख 30 हजार आधार कार्ड जनरेट

  • जिला चिप्स कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार
  • 0 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक के कुल 42 हजार 508 आधारकार्ड जारी किए जा चुके है.
  • 5 वर्ष से 18 वर्ष के आयु के कुल 2 लाख 46 हजार 792 आधार कार्ड जारी हो चुके है.
  • 19 वर्ष से ज्यादा के उम्र के 6 लाख 41 हजार 570 आधार कार्ड जारी हो चुके हैं.
  • जिले में 9 लाख 30 हजार 870 लोगों के आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं.
    aadhar-card-making-facility-is-available-in-16-centers-of-bemetara
    आधार कार्ड सेंटर


आधार कार्ड बनवाने आये लोगो ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि जिले में बन रहे आधार कार्ड की सुविधा से वे खुश हैं. उनका कार्य सहजता से हो रहा है. आंकड़ों की माने तो त्रुटि सुधार और आधार कार्ड अपडेट के औसतन 300 लोग रोज आधार सेंटर में पहुंच रहे हैं. आधार सेंटर में 20 से 25 लोग रोज पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- बेमेतरा: 31 जनवरी से शुरू हो रहा मध्य भारत का पहला 3 दिवसीय पक्षी महोत्सव

शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड जेनरेट

बेमेतरा ई. जिला प्रबंधक महेंद्र कुमार साहू ने बताया की जिले में चिप्स नोडल एजेंसी ने 12 और CSE से 4 अन्य लोक सेवा केंद्र संचालित है. 2016-17-18 में जिला आधार कार्ड जनरेशन को लेकर प्रथम स्थान पर रहा है. जिले में लगभग शत प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बनाये जा चुके है. अब जन्म लेने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाये जा रहें हैं. आधार कार्ड में त्रुटि सुधार का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा हैं. आधार कार्ड सेंटरो में नये आधार कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं. बायोमेट्रिक त्रुटि सुधार के निर्धारित शुल्क 100 रुपये डेमोग्राफी सुधार के निर्धारित शुल्क 50 रुपये लिए जाते है. उन्होंने कहा की शासन से जिले में 50 अन्य आधार कार्ड सेंटर बनवाने की मांग की गई है. जिससे लोगों को ग्रामीण स्तर पर आधार कार्ड की सुविधाएं मिल सके.

बेमेतरा : आधार कार्ड हर आदमी का अधिकार होता है. आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. प्रदेश के हर जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर्स खोले गए हैं. बेमेतरा जिले की बात करें तो यहां निजी सेंटर्स के बंद होने के बाद शासकीय रूप से 16 सेंटर्स वर्तमान में संचालित हैं. जहां जिले के लोग आधार संबंधित कार्य के लिए पहुंचते हैं. बेमेतरा में लगभग सभी लोगों का आधार कार्ड बन चुका है. अब लोग सुधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सेंटर में पहुंच रहे हैं.

आधार कार्ड बनाने की मिल रही सुविधा

बेमेतरा में संचालित सेंटर

  • बेमेतरा जिला कार्यालय में 2 आधार कार्ड सेंटर संचालित है.
  • नगर के तहसील कार्यालय में 3 आधार कार्ड सेंटर संचलित है.
  • वाचनालय भवन में 1 आधार कार्ड सेंटर संचालित है.
  • रायपुर रोड में पेट्रोल टंकी के पास 2 आधार कार्ड सेंटर संचालित हैं.
  • नगर के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट आफिस में आधार कार्ड बनाया जा रहा है.

तहसीलों में बन रहे आधार कार्ड

  • नवागढ़ जनपद और उपपंजीयक कार्यालय में आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
  • नांदघाट तहसील कार्यालय
  • थानखम्हरिया तहसील कार्यालय
  • बेरला तहसील कार्यालय में आधार कार्ड सेन्टर संचलित है.

पढ़ें- रायगढ़: अब एक कॉल के जरिए कर सकेंगे नगर निगम में टैक्स का भुगतान

9 लाख 30 हजार आधार कार्ड जनरेट

  • जिला चिप्स कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार
  • 0 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक के कुल 42 हजार 508 आधारकार्ड जारी किए जा चुके है.
  • 5 वर्ष से 18 वर्ष के आयु के कुल 2 लाख 46 हजार 792 आधार कार्ड जारी हो चुके है.
  • 19 वर्ष से ज्यादा के उम्र के 6 लाख 41 हजार 570 आधार कार्ड जारी हो चुके हैं.
  • जिले में 9 लाख 30 हजार 870 लोगों के आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं.
    aadhar-card-making-facility-is-available-in-16-centers-of-bemetara
    आधार कार्ड सेंटर


आधार कार्ड बनवाने आये लोगो ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि जिले में बन रहे आधार कार्ड की सुविधा से वे खुश हैं. उनका कार्य सहजता से हो रहा है. आंकड़ों की माने तो त्रुटि सुधार और आधार कार्ड अपडेट के औसतन 300 लोग रोज आधार सेंटर में पहुंच रहे हैं. आधार सेंटर में 20 से 25 लोग रोज पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- बेमेतरा: 31 जनवरी से शुरू हो रहा मध्य भारत का पहला 3 दिवसीय पक्षी महोत्सव

शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड जेनरेट

बेमेतरा ई. जिला प्रबंधक महेंद्र कुमार साहू ने बताया की जिले में चिप्स नोडल एजेंसी ने 12 और CSE से 4 अन्य लोक सेवा केंद्र संचालित है. 2016-17-18 में जिला आधार कार्ड जनरेशन को लेकर प्रथम स्थान पर रहा है. जिले में लगभग शत प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बनाये जा चुके है. अब जन्म लेने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाये जा रहें हैं. आधार कार्ड में त्रुटि सुधार का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा हैं. आधार कार्ड सेंटरो में नये आधार कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे हैं. बायोमेट्रिक त्रुटि सुधार के निर्धारित शुल्क 100 रुपये डेमोग्राफी सुधार के निर्धारित शुल्क 50 रुपये लिए जाते है. उन्होंने कहा की शासन से जिले में 50 अन्य आधार कार्ड सेंटर बनवाने की मांग की गई है. जिससे लोगों को ग्रामीण स्तर पर आधार कार्ड की सुविधाएं मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.