बेमेतरा: जिले के नवागढ ब्लॉक के कटई गांव में करंट लगने से एक युवक घायल हो गया. युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पीठ, कमर और हाथ झुलसा
पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के कटई गांव का है. जहां बिजली का कार्य कर रहे देवा कुर्रे घर के पास से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया. करंट के चलते युवक की पीठ, कमर, हाथ झुलस गए.
करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत, बिजली के तार पर कपड़ा सुखाने के दौरान हादसा
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद परिवार वालों ने युवक को लेकर नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया. जिला अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राजधानी के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया है.