ETV Bharat / state

बेमेतरा में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आर्मी के जवान सहित स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 11:01 PM IST

बेमेतरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 9 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

9 corona positive patient found in bemetara
बेमेतरा में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

बेमेतरा : जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि शुक्रवार को जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसकी पुष्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने की है.

बता दें कि साजा नगर पंचायत क्षेत्र के भरतपुर में आर्मी का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जवान कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद से लौटे थे. इसी तरह बेरला ब्लॉक के गुधेली और बेरला स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन शामिल है. वहीं गुधेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष टीम के कार्यकर्ता और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बेरला में शुक्रवार को मिले 9 पॉजिटिव मरीज

बेरला में 3 महिला और 1 पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से शुक्रवार को जिले में कुल 9 मरीज पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शंकरा मेडिकल कॉलेज दुर्ग रवाना किया गया है. वहीं बेमेतरा में शुक्रवार को मिले कोरोना के नए 9 मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 98 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बेरला ब्लॉक के अंतर्गत 4 स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमित मिलने से विभाग में भी हड़कंप मच गया है. वहीं 13 जुलाई को CMHO कार्यालय में सैंपल प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

जवान के संपर्क में आए लोगों का लिया जाएगा सैंपल

साजा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में 8 जुलाई को हैदराबाद से आया आर्मी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साजा BMO डॉ. एके वर्मा ने बताया कि 8 जुलाई को होम क्वॉरेंटाइन पर रह रहे हैदराबाद से आए आर्मी के जवान का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए दुर्ग स्थित शंकरा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया है. साजा नगर पंचायत के आंतरिक क्षेत्र में यह कोरोना का पहला मामला है. इससे पहले साजा नगर पंचायत के आंतरिक क्षेत्र के किसी भी वार्ड में एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पॉजिटिव जवान के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ें: बिलासपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, बढ़ाई गई कोरोना जांच की सीमा

नांदघाट क्षेत्र के सेमरिया में गांव में एक महिला सहित कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां अब तक कुल 8 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. नवागढ़ BMO डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज से मिले रिपोर्ट में सेमरिया गांव में फिर 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिनमें एक 24 वर्षीय महिला सहित तीन पुरुष शामिल हैं. ये सभी 13 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए 50 वर्षीय और 21 वर्षीय महिला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. 13 जुलाई को ही इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. फिलहाल इन सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा.

बेमेतरा : जिले में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि शुक्रवार को जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसकी पुष्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने की है.

बता दें कि साजा नगर पंचायत क्षेत्र के भरतपुर में आर्मी का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जवान कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद से लौटे थे. इसी तरह बेरला ब्लॉक के गुधेली और बेरला स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन शामिल है. वहीं गुधेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष टीम के कार्यकर्ता और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बेरला में शुक्रवार को मिले 9 पॉजिटिव मरीज

बेरला में 3 महिला और 1 पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से शुक्रवार को जिले में कुल 9 मरीज पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शंकरा मेडिकल कॉलेज दुर्ग रवाना किया गया है. वहीं बेमेतरा में शुक्रवार को मिले कोरोना के नए 9 मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 98 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बेरला ब्लॉक के अंतर्गत 4 स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमित मिलने से विभाग में भी हड़कंप मच गया है. वहीं 13 जुलाई को CMHO कार्यालय में सैंपल प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

जवान के संपर्क में आए लोगों का लिया जाएगा सैंपल

साजा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में 8 जुलाई को हैदराबाद से आया आर्मी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साजा BMO डॉ. एके वर्मा ने बताया कि 8 जुलाई को होम क्वॉरेंटाइन पर रह रहे हैदराबाद से आए आर्मी के जवान का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए दुर्ग स्थित शंकरा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया है. साजा नगर पंचायत के आंतरिक क्षेत्र में यह कोरोना का पहला मामला है. इससे पहले साजा नगर पंचायत के आंतरिक क्षेत्र के किसी भी वार्ड में एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए गए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पॉजिटिव जवान के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

पढ़ें: बिलासपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, बढ़ाई गई कोरोना जांच की सीमा

नांदघाट क्षेत्र के सेमरिया में गांव में एक महिला सहित कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां अब तक कुल 8 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. नवागढ़ BMO डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज से मिले रिपोर्ट में सेमरिया गांव में फिर 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिनमें एक 24 वर्षीय महिला सहित तीन पुरुष शामिल हैं. ये सभी 13 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए 50 वर्षीय और 21 वर्षीय महिला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. 13 जुलाई को ही इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. फिलहाल इन सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.