बेमेतरा: नगर में 53वें नेशनल सीनियर खो-खो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ खो-खो फाउंडेशन और अलाउंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में ये आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 1000 बालक-बालिका और 200 कोच-मैनेजर शामिल हुए हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल और विधायक आशीष छाबड़ा ने किया.
खो-खो प्रतियोगिता में 28 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं. खिलाड़ियों ने बताया कि प्रतियोगिता में आयोजकों ने रहने-खाने की व्यवस्था की है. साथ ही मेडिकल व्यवस्था भी की गई है. खिलाड़ियों ने बताया कि बेमेतरा स्कूल का खेल ग्राउंड और प्रकृति सौंदर्य देखकर हमें अच्छा लग रहा है. हम सभी लगन और मेहनत के साथ खेल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में ये पहला आयोजन: कमलजीत
छत्तीसगढ़ खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष और स्कूल के संचालक कमलजीत अरोरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के खेल मैदान में नेशनल खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका हमें मिला है. इसके लिए हम खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष का शुक्रिया अदा करते हैं.
68 टीम ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
खो-खो फेडरेशन आँफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एमएस त्यागी ने बताया कि स्कूल के संचालक ने बारिश होने के बाद भी अच्छी व्यवस्था रखी है. इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं. त्यागी ने बताया कि 36 लड़कों की और 32 लड़कियों की 15-15 सदस्यों की टीम इस प्रतियोगिता में खेलने आई है.